Loading election data...

Rupesh Singh Murder Case : ‘नो कॉमेंट’- पटना पुलिस की थ्योरी पर रूपेश सिंह की पत्नी ने दी पहली प्रतिक्रिया !

Rupesh singh murder case latest update : रूपेश हत्याकांड का खुलासा बुधवार को पटना पुलिस ने कर दिया. पुलिस ने खुलासे में कहा कि एक बाइक चोर ने बदले की भावना से रूपेश की हत्या की है. लेकिन इधर रूपेश के परिजन ने इस उद्भेदन को सही मानने से इन्कार कर दिया है. वहीं रूपेश की पत्नी ने इसपर कुछ भी कहने से मना कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2021 8:32 PM

Bihar News : रूपेश हत्याकांड का खुलासा बुधवार को पटना पुलिस ने कर दिया. पुलिस ने खुलासे में कहा कि एक बाइक चोर ने बदले की भावना से रूपेश की हत्या की है. लेकिन इधर रूपेश के परिजन ने इस उद्भेदन को सही मानने से इन्कार कर दिया है. वहीं रूपेश की पत्नी ने इसपर कुछ भी कहने से मना कर दिया है.

पुलिस के खुलासे पर परिजनों का कहना है कि एक अंजान आदमी केवल बदले की भावना से सीने में कई गोलियां नहीं दाग सकता है. ये किसी पेशेवर अपराधी का काम है. बाकी पुलिस जो भी बोले. वहीं जब इस बारे में पत्नी से बात करने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया.

वहीं इंडिगो एयरलाइंस के पटना एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह को अपने दुश्मन के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी. जबकि हत्यारे उनकी हत्या करने के लिए घर के चक्कर लगा रहे थे. करीब चार बार हत्या करने की कोशिश भी की. लेकिन सफल नहीं हो पाये. रूपेश सिंह के सामने से रितुराज गुजर गया लेकिन मौका नहीं मिलने के कारण उस समय जान बच गयी. पांचवीं बार में रितुराज ने अपने साथियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम देने में सफल रहा

तेजस्वी ने किया अटैक- इधर, राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर अटैक किया है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, ‘रूपेश हत्याकांड में मैंने आज से 15 दिन पहले कह दिया था नीतीश कुमार जी अपने नाक के बाल और आँखों के तारे को बचाने को लिए बकरा खोज रहे है. आज बिहार पुलिस ने बकरा खोज ही लिया. यक़ीन मानिए ऐसी कहानी Cग्रेड की घिसी-पिटी फ़िल्मों में भी नहीं मिलेगी. आपको पुलिस की कहानी ज़रूर सुननी चाहिए.’

Also Read: Bihar News: ‘विरोध प्रदर्शन किया तो सरकारी नौकरी नहीं’, बिहार सरकार के इस आदेश पर सियासी तूफान, पढ़ें किसने क्या कहा

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version