Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो मैनेजर की हत्या के बाद बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली लगातार सवालों के घेरे में है. राज्य में कानून व्यवस्था लगातार बदतर होतू जा रही है, जिसके कारण सरकार की आलोचना हो रही है. इसी बीच सीएम नीतीश कुमार भी पुलिस के मुखिया राज्य के डीजीपी को ऑन स्पॉट फोन लगाकर लताड़ लगाई है.
दरअसल, राजधानी पटना में आर दीघा रोड के उद्घाटन के मौके पर सीएम नीतीश कुमार से पत्रकारों ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल पूछा, जिसपर नीतीश कुमार ने जवाब दिया. उसी दौरान पत्रकारों ने कहा कि डीजीपी किसी भी सवाल का जवाब नहीं देते हैं, और ना ही फोन उठाते हैं.
पत्रकारों की ये बात सुनकर नीतीश कुमार ने ऑन स्पॉट बिहार पुलिस के डीजीपी को फोन लगाया और जमकर लताड़ लगाई. साथ ही सीएम ने हिदायत दिया कि वे पत्रकारों का फोन उठाएं और सभी सवालों का जवाब दें.
आर दीघा रोड उद्घाटन के मौके पर सीएम नीतीश ने पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आपको किसी अपराध के बारे में जानकारी मिलती है तो सीधा हमारी सरकार को बताएं. पत्रकारों ने सवाल पूछा कि आखिर वह सूचना दें तो किसे दें. मुख्यमंत्री ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जानकारी सीधे बिहार के डीजीपी को दीजिए.
Posted By : Avinish kumar mishra