9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण विकास विभाग ने 38 जिलों की रैंकिंग जारी की, भागलपुर 26वें स्थान पर, जानें कहां हुई चूक

मनरेगा से होनेवाले कार्यों की स्थिति भागलपुर(Bhagalpur) में बेहतर नहीं है. राज्य में इसकी रैंकिंग से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मामले में भागलपुर 26वें स्थान पर है. ग्रामीण विकास विभाग ने इस बाबत रैंकिंग लिस्ट जारी की है.

भागलपुर: मनरेगा से होनेवाले कार्यों की स्थिति भागलपुर में बेहतर नहीं है. राज्य में इसकी रैंकिंग से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मामले में भागलपुर 26वें स्थान पर है. ग्रामीण विकास विभाग ने इस बाबत रैंकिंग लिस्ट जारी की है. ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य परिचालन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जुलाई के लिए जिलावार परफॉर्मेंस रैंकिंग डीएम व डीडीसी को भेजी है.

अप्रैल-22 से जुलाई-22 तक की रैंकिंग

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव की अध्यक्षता में आठ जुलाई को राज्य स्तरीय समीक्षात्मक बैठक हुई थी. इसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम तिमाही (अप्रैल 22 से जून 22) में महात्मा गांधी नरेगा के नौ विभिन्न अवयवों अमृत सरोवर की प्रगति, एससी एसटी पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, वोमेन पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, पौधरोपण, कार्य पूर्णता ससमय भुगतान और एनएमएमएस के आधार पर जिलों की रैंकिंग तैयार कर बेहतर प्रदर्शन करनेवाले पांच जिलों को पुरस्कृत किया गया था. इसी क्रम में उक्त रेकिंग में दो अन्य अवयव एनआरएम कार्य पर खर्च और कृषि कार्य पर खर्च को शामिल करते हुए जारी रिपोर्ट के आधार पर गणना की गयी. फिर अप्रैल-22 से जुलाई-22 तक की अवधि के लिए यह रैंकिंग जारी की गयी.

ये हैं उपलब्धि

  • अमृत सरोवर : 03

  • एससी एसटी पीडीएस : 9.50%

  • महिला पीडीएस : 51.35%

  • पौधरोपण : 40.62%

  • कार्य पूर्णता : 41.58%

  • ससमय भुगतान : 85.01%

  • एनएमएमएस : 79.78

  • एनआरएम कार्य पर खर्च : 62.36%

  • कृषि कार्य पर खर्च : 84.34%

  • 100 में कितने अंक मिले : 71.04

कुछ जिले, जो भागलपुर से हैं बेहतर

  • बक्सर : 01

  • मुंगेर : 08

  • लखीसराय : 12

  • सहरसा : 13

  • पूर्णिया : 20

  • सुपौल : 21

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें