19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 9- रामनवमी पर लगा ग्रामीण मेला, चैती गीतों पर झूमे दर्शक

रामनवमी पर लगा ग्रामीण मेला, चैती गीतों पर झूमे दर्शक

17 अप्रैल- फोटो- 12-उद्घाटन करते अतिथि 17 अप्रैल- फोटो-13- कला का प्रदर्शन करते कलाकार राजपुर. प्रखंड के अकबरपुर पंचायत अंतर्गत जलहरा काली स्थान के प्रांगण में रामनवमी के अवसर पर ग्रामीण मेला का आयोजन किया गया. इस मेला में मशहूर लोकगीत कलाकार अक्षय त्यागी और व्यास विनय बिहारी के बीच दुगोला चैता गीत का मुकाबला हुआ. इस कार्यक्रम का उद्घाटन दिनारा विधायक विजय मंडल, मुखिया प्रतिनिधि राजेश यादव, रौशन राजभर, मुखिया अनिल सिंह, अजय राम के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया. तत्पश्चात कलाकारों को पगड़ी और फूल माला से सम्मानित किया गया. इस मौके पर विधायक विजय मंडल ने कहा कि ग्रामीण मेला हमारे गांव की सभ्यता और संस्कृति की पहचान है. वर्षों पूर्व से यह ग्रामीण मेला लग रहा है. आज हमें राम को समता को रूप में देखने की जरूरत है. जिस राम ने सेबरी का जूठा बैर खाया उस राम को पूजने की जरूरत है. कलाकारों ने प्रारंभ में देवी गीतों के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. कलाकारों ने भक्ति गीत के माध्यम से वीर हनुमान की प्रस्तुति कर लोगों में जोश भर दिया. देर शाम तक रामायण महाभारत के विभिन्न प्रसंगों को सुनाया. इस मौके पर राकेश कुमार, पंकज कुमार, अरबिंद, मनोज चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें