बिहार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) फेज-3 के तहत कटिहार, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज जिले में करीब 170 किमी लंबाई की ग्रामीण सड़क बनाने की मंजूरी मिली है. इसके लिए 200 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है. इन सभी सड़कों के निर्माण के लिए सबसे पहले एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी. इन सड़कों का निर्माण नवंबर से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही इनका निर्माण 2024 तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) फेज-3 के तहत सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की योजना है. इस चरण में सबसे पहले राज्य के 35 जिलों में चयनित सड़कों की चौड़ाई बढ़ायी जायेगी. फिलहाल जिन सड़कों की चौड़ाई 3.75 मीटर है उन्हें बढ़ा कर पांच मीटर तक किया जायेगा. इसका मकसद यातायात सुविधा को बेहतर बनाना और आर्थिक विकास में कृषि क्षेत्र के महत्वपूर्ण योगदान को बढ़ाना है.
राज्य के ग्रामीण इलाकों में खेती-बाड़ी होने और तैयार अनाज को मंडी या बाजार तक पहुंचने के लिए बेहतर सड़कों की आवश्यकता होती है. ऐसे में ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई बढ़ने सहित उनका मेंटेनेंस होने से ग्रामीण इलाकों के लाेगों को यातायात की बेहतर सुविधा मिल सकेगी. और साथ ही किसान अपने फसलों को भी आसानी से मंडी तक ले जा पाएंगे.
Also Read: डिप्टी सीएम पर हमलावर हुए सम्राट चौधरी, कहा तेजस्वी यादव कोई कूलर मशीन नहीं कि जिसको चाहे ठंडा कर देंगे
बिहार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के तीसरे चरण में 6162.50 किमी लंबाई में सड़क बनाने सहित उनके चौड़ीकरण का लक्ष्य 2025 तक रखा गया है. इनमें से 35 जिलों में करीब 2172 किमी लंबाई में करीब 280 सड़कों का निर्माण करीब 1603 करोड़ रुपये की लागत से करने के लिए डीपीआर बन चुकी है. इन सड़कों की निर्माण प्रक्रिया नवंबर से शुरू होने की संभावना है.