बिहार: मार्च 2024 तक 8000 किमी में बनेगी सड़कें, तेजस्वी ने अधिकारियों की रैंकिंग जारी करने का दिया निर्देश
बिहार में एक लाख 20 हजार किमी लंबाई के ग्रामीण सड़कों में से करीब एक लाख 12 हजार किमी लंबाई में सड़कों का निर्माण हो चुका है. करीब आठ हजार किमी लंबाई में मार्च 2024 तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है.
बिहार ग्रामीण पथ विकास अभिकरण की 22वीं आमसभा और विभागीय समीक्षा बैठक को रविवार को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने निर्देश दिया कि प्रत्येक महीने अधिकारियों और अभियंताओं के काम की मॉनीटरिंग कर उनकी रैंकिंग जारी की जाये. साथ ही बेहतर करने वालों को पुरस्कृत किया जाये. विभाग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 लोगों के नाम प्रमुखता से सामने आने से विभाग में प्रतियोगी माहौल बनेगा. साथ ही काम बेहतर होगा. इसके साथ ही खराब प्रदर्शन करने वालों की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए.
मार्च 2024 तक आठ हजार किमी लंबाई में बनेगी सड़क
विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने कहा कि राज्य में एक लाख 20 हजार किमी लंबाई के ग्रामीण सड़कों में से करीब एक लाख 12 हजार किमी लंबाई में सड़कों का निर्माण हो चुका है. करीब आठ हजार किमी लंबाई में मार्च 2024 तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है. करीब 17 हजार किमी लंबाई में आठ-दस साल पुरानी सड़क जर्जर हो चुकी हैं. इसे 2024 तक बेहतर बनाने की योजना है.
पारित हुआ एजेंडा
आमसभा में बिहार ग्रामीण पथ विकास अभिकरण की पिछली बैठक में पारित एजेंडा की पुष्टि की गयी. साथ ही पिछले डेढ़ साल में विभिन्न कार्यकारिणी समिति की बैठकों में पारित 25 एजेंडा बिंदुओं को ध्वनिमत से पारित किया गया. साथ ही अकाउंट्स रिपोर्ट, ऑडिट रिपोर्ट आदि को भी पारित किया गया. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राज्य योजना और नयी अनुरक्षण नीति के तहत पिछले एक साल के कार्यों की समीक्षा की गयी. रोड सेफ्टी पर प्रस्तुतीकरण दिया गया. राज्य तकनीकी एजेंसी, एनआइटी पटना के संजय कुमार और पुल निरूपण विशेषज्ञ सतीश चंद्रा ने पुल बनाने के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से चर्चा की.
Also Read: बिहार के इस विभाग में होगी 16 हजार नई नियुक्तियां, तेजस्वी ने कहा- सभी समस्याओं का होगा समाधान
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रमुखता से विभाग के विशेष सचिव सह बीआरआरडीए के सचिव संजय दूबे, अभियंता प्रमुख अशोक कुमार मिश्रा, सभी मुख्य अभियंता, सभी कार्य अंचल के अधीक्षण अभियंता, सभी योजनाओं के नोडल अधिकारी, सभी कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य मौजूद रहे.