17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Snakes: सांपों से बचने के लिए जरूर करें ये काम, घर के आसपास नहीं दिखेंगे जहरीले सर्प

Snakes: बारिश के दिनों में सांपों का निकलना आम बात है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जहरीले सांपों की संख्या बढ़ जाती है. इसलिए सर्पदंश का खतरा हमेशा बना हुआ रहता है.

बिहार में सांप काटने की खबर बराबर आती रहती है. बारिश के दिनों में जहरीले सांपों के निकलना आम बात है. इसलिए सर्पदंश का खतरा हमेशा बना रहता है. सर्पदंश से बचाव के लिए गधर का पौधा है, जिसे सांपों (Snakes) का दुष्मन माना जाता है. कहा जाता है कि गधर के पौधे के आसपास सांप भटकते भी नहीं है. इन दिनों सांपों को घर से दूर भगाने के लिए गधर नामक वनस्पति का प्रयोग अधिकतर लोग कर रहे हैं. इस पौधे के आसपास सांप आना नहीं चाहते है. अगर घर के आसपास इस पौधे को लगा देते है तो सांप आपके घर से दूरी बना लेंगे. जिससे सर्पदंश का भय भी खत्म हो जाएगा.

गमले में जरूर लगाए गधर का पौधा

विज्ञान के अनुसार कई ऐसे पौधे है, जिसके आसपास सांप भटकते भी नहीं है. इन पौधों में से एक प्रकार का सुगंध निकलता है, जो सांपों को पसंद नहीं आता है. इसलिए सांप इसके पास नहीं आते हैं. यह पौधा घर के आंगन, बागान और गमले लगाकर घरों में रख सकते है. ऐसा करने पर आपके घरों में केवल सांप ही नहीं बल्कि अन्य विषैले जीव जंतु भी प्रवेश नहीं करेंगे. बरसात के दिनों में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सर्पदंश का खतरा बना रहता है. इसलिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस पौधे को अपने घर के आसपास जरूर लगाना चाहिए.

Also Read: Snakes: सांप से बचने के लिए जरूर करें ये काम, घर में एंट्री पर ऐसे लगाए फुल स्‍टॉप, इन बातों का रखे ख्याल
गधर पौधा देखकर भागेंगे सांप

गधर का पौधा सांप भगाने के लिए नेचुरल उपाय है. सांप भगाने के लिए लोग अपने-अपने घरों में इस पौधे को लगाते हैं. बरसात के शुरुआती दौर में इस पौधे को लोग नर्सरी से खरीद कर ले जाते है. इस पौधे को लगाने के बाद बहुत देखरेख की जरूरत नहीं होती है. इसे धूप और छाया कहीं भी रखा जा सकता है. हालांकि इस पौधे में जरूरत से ज्यादा पानी डालने पर खराब हो सकता है. इसमें हफ्ते में एक या दो बार पानी देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें