दुल्हिनबाजार. सोमवार को प्रखंड क्षेत्र की काब पंचायत के काब गांव स्थित वार्ड पांच में सात निश्चय योजना के तहत नव निर्मित जल आपूर्ति की टंकी ध्वस्त हो गयी.
काब गांव स्थित वार्ड पांच में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत कार्य चल रहा है. यह योजना 13 लाख 82 हजार रुपये की है.
जिसका कार्य स्थानीय वार्ड सदस्य आशा देवी व सचिव निशांत कुमार की निगरानी में कराया जा रहा है. इस योजना के तहत नव निर्मित जल आपूर्ति की टंकी सोमवार को टूटकर ध्वस्त हो गयी.
ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में ही एक कमरे का निर्माण कराया गया था, कुछ दिनों पहले उस कमरे के ऊपर चार पाइलिंग पर जल की टंकी रखने के लिए छत की ढलाई की गयी थी.
जिसका निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं कराया गया. इस संबंध में सात निश्चय योजना के दुल्हिनबाजार जेइ विकास कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत जल आपूर्ति की टंकी की छत की ढलाई सात दिनों पूर्व करायी गयी थी.
सीमेंट पूर्ण रूप से जमी नहीं की कार्य को शीघ्र पूरा करने की जल्दबाजी करते हुए ढलाई का सेंटिंग खोल दिया गया. जबकि सेंटिंग 25 दिनों बाद खुलना चाहिए था.
उसके बाद ग्रामीणों को आपूर्ति के लिए छत पर रखी टंकी में जल भरी गयी. ढलाई जल का भार सहन नहीं कर पाई व टूटकर ध्वस्त हो गयी. जिसे पुनः निर्माण कराया जायेगी.
Posted by Ashish Jha