Bihar Weather : गया को पीछे छोड़ जनवरी में सबसे ठंडा रहा सबौर, 5 साल में दूसरी बार पटना का तापमान सबसे कम

आइएमडी पटना की आधिकारिक रिपोर्ट के जनवरी महीने में पटना के तापमान में एक नया ट्रेंड सामने आया है. इस साल जनवरी में राजधानी पटना का औसत न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यह पांच सालों में दूसरी बार का सबसे कम औसत तापमान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2023 5:05 AM

Bihar Weather : वर्ष 2023 के जनवरी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा रिकॉर्ड तो नहीं टूटा, लेकिन जनवरी में पड़ी ठंड ने जलवायु बदलाव के कुछ ठोस संकेत जरूर दिये हैं. आइएमडी पटना के आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि इस साल जनवरी में सबौर (भागलपुर) का औसत न्यूनतम तापमान सबसे कम 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा. अब तक प्रदेश का सबसे कम औसत न्यूनतम तापमान गया में देखा जाता रहा है. जनवरी में औसत अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

गया में टूटा पांच साल का रिकार्ड 

आइएमडी पटना की आधिकारिक रिपोर्ट के जनवरी महीने में पटना के तापमान में एक नया ट्रेंड सामने आया है. इस साल जनवरी में राजधानी पटना का औसत न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यह पांच सालों में दूसरी बार का सबसे कम औसत तापमान है. पटना में अधिकतम उच्चतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि पिछले पांच साल में तीसरा औसत अधिकतम तापमान रहा. गया में न्यूनतम तापमान का पांच साल का रिकार्ड टूटा. गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8 जनवरी में 2.9 डिग्री दर्ज किया गया था.

रिकार्ड तोड़ शीत लहर ने कंपाया

आएमडी की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी में प्रदेश में 13 दिन शीत दिवस और 10 दिन अत्यधिक शीत दिवस की रही. आठ दिन पूरे प्रदेश में जबरदस्त शील लहर चली. इस तरह जनवरी 2023 में कुल 23 दिन शीत दिवस की स्थिति बनी. आइएमडी के आधिकारिक जानकारों के मुताबिक बिहार में संभवत इससे पहले इतने शीत दिवस की स्थिति कभी नहीं रही. आइएमडी के मुताबिक शीत दिवस और अत्यधिक शीत दिवस के पुराने आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं.

Also Read: Bihar Train News : ट्रैफिक ब्लॉक के चलते पटना समेत पूमरे से गुजरने वाली 49 ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट
फरवरी का मौसमी पूर्वानुमान

  • राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश सामान्य से कम

  • अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान रहेगा सामान्य से अधिक

अगले 48 घंटे का पूर्वानुमान

बिहार में अगले 48 घंटों में पूरे बिहार के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कुछ कमी आयी है. गुरुवार को पूरे बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान किशनगंज में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version