9 मई- फोटो-10- शव आने के बाद मृतक के घर लगी ग्रामीणों की भीड़ चौसा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा- चिरैयाटांड़ मार्ग पर चुन्नी नहर के पास एक अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार एक 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि बाइक पर सवार 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है. घटना के बाद बोलेरो चालक बोलेरो को छोड़ भाग गया. इस घटना की जानकारी के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को उठाकर इलाज के लिए चौसा पीएचसी लाया. जहाँ डाक्टरों एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे युवक की प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया. इस घटना की जानकारी के बाद घर में कोहराम मच गया.बताया जा रहा है कि मुफ्फसिल थाना स्थित नगर पंचायत के कनकनारायन पुर निवासी स्व. रामबचन यादव के पुत्र 47 वर्षीय अंगद यादव अपने ही गांव के युवक तुलसी ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र किशुन ठाकुर को अपनी बाइक बाइक पर सवार हो किसी कार्य से बुधवार की देर शाम चुन्नी गांव गए थे. कार्य खत्म होने के बाद करीब 10 बजे वे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. तभी चुन्नी नहर के समीप विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने बाइक को ठोक दिया. जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन को छोड़ भाग गया. इस घटना की किसी आते जाते राहगीर ने देखा तो इसकी खबर ग्रामीणों को दी गयी. ग्रामीण पहुंच दोनों को इलाज के लिए चौसा पीएचसी लाये, जहां चिकित्सकों ने अंगद यादव को मृत घोषित कर दिया. वही गम्भीर रूप से घायल किशुन को वाराणसी रेफर कर दिया. इस घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. वही बोलेरो व बाइक को जब्त कर थाने लाया गया. घटना की जानकारी के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है