25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दम है तो भूमिहार, राजपूत का एक वोट लेकर दिखाये राजद, गोपालगंज के परिणाम पर साधु यादव ने दिया चैलेंज

साधु यादव ने कहा कि गोपालगंज में ही रहेंगे. राजद के लोग कहते हैं 2025 में इनको मिट्टी में मिला देंगे. इतना ही है तो अभी ही मारकर चौराहे पर खड़ा कर दीजिए. जानिए साधु यादव ने और क्या- क्या कहा...

पटना. बिहार उपचुनाव के परिणाम भी आ चुके हैं. राजद को एक सीट और बीजेपी को एक सीट मिली है. गोपालगंज उपचुनाव की लड़ाई बीजेपी और राजद में एकदम कांटे की टक्कर की रही. इसके बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. वहीं, इस चुनाव के परिणाम को लेकर साधु यादव ने राजद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राजद में कोई दम नहीं है.

2025 में ताकत का कराएंगे एहसास

साधु यादव ने कहा कि गोपालगंज में ही रहेंगे. राजद के लोग कहते हैं 2025 में इनको मिट्टी में मिला देंगे. इतना ही है तो अभी ही मारकर चौराहे पर खड़ा कर दीजिए. बार- बार परेशान करने से अच्छा एक ही बार में गोलीमार दीजिए. बिहार की गद्दी आपको मिल जाएगा. राजद को भूमिहार, राजपूत और ब्राह्मण एक भी वोट मिला है क्या? 2025 में क्या इतना मंत्री लगाएंगे? उस समय घर- घर मंत्री बैठाएंगे क्या? उस समय इनको ताकत का एहसास कराएंगे.

भाजपा को हराने का राजद में दम नहीं

साधु यादव ने कहा कि अभी तो राजद के लोग पूरी शक्ति लगाके बैठे हैं. राजद को इतना दम है तो भूमिहार, राजपूत और ब्राह्मण का एक भी वोट ले ले. लेकिन ये दम साधु यादव में है. जब भी बीजेपी को परास्त कोई करेगा तो वो मैं हूं. राजद में ये दम नहीं है.

गोपालगंज से जीती बीजेपी

बता दें कि गोपालगंज विधानसभा उप चुनाव में भाजपा ने अपनी सीट बरकरार रखी है. इस सीट पर अक्तूबर 2005 से ही भाजपा का कब्जा है और सुबाष सिंह लगातार विधायक चुने जाते रहे. लेकिन, उनके निधन के बाद उप चुनाव में भाजपा ने उनकी पत्नी कुसुम देवी को टिकट दिया था. उन्होंने सहानुभूति के साथ ही भाजपा कैडर वोटों के बल पर जीत भी हासिल की, मगर अंतर काफी कम हो गया. उनके जीत के अंतर 1794 वोट से अधिक 2170 वोट नोटा को मिले. एआइएमआइएम और बसपा को मिले वोटों ने भी भाजपा की जीत में बड़ी भूमिका अदा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें