गोपालगंज विधानसभा से तेजस्वी की मामी ने बढ़ाई RJD की टेंशन,जानें मामा साधु यादव ने भांजे को लेकर क्या कहा

Bihar Vidhansbha election: गोपालगंज में भाजपा और महागठबंधन उम्मीदवारों के बीच बसपा से बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा यादव चुनावी मैदान में उतरी है. गोपालगंज विधानसभा से इंदिरा यादव दूसरी बार चुनाव लड़ रहीं हैं. इसके पहले 2005 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2022 6:37 AM

Tejashwi Yadav: बिहार में दो विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. जिनमें से एक मोकामा और दूसरा गोपालगंज है. दोनों सीटों पर राजद और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. मोकामा में जहां राजद ने बाहुलबली अनंत की पत्नी नीलम देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने भी बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी पर भरोसा जताया है. इसके अलावे गोपालगंज में बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी पर दांव लगाया है. इन सब के बीच लालू यादव के साले और तेजस्वी-तेजप्रताप के मामा साधु यादव ने गोपालगंज सीट से अपनी पत्नी को चुनाव में उतारकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.

साधु यादव ने अपने भांजे पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव जोर-शोर से क्षेत्र में चुनाव प्रचार के कार्य में जुट गए हैं. इस दौरान बगैर किसी का नाम लिये, साधु यादव ने अपने भांजे तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोई भी लोग अहंकार और घमंड में नहीं रहें. जो लोग सरकार बनाते है. चाहे वो केंद्र में हो या फिर राज्य में हो..उन्हें अहंकार हो जाता है. साधु यादव ने आगे कहा कि मैं जनता के बीच रहने वाला आदमी हूं. जो पहले थे. वही आज भी हैं. उन्हें किसी बात का अहंकार या घमंड नहीं है. वे जनता के लिए हमेशा काम करते रहेंगे.

गोपालगंज मेरी जन्मस्थली

साधु यादव ने कहा कि जो लोग अहंकार में दंभ भर रहे हैं. चुनाव के बाद ऐसे लोगों की पोल खुल जाएगी. अपने भांजे तेजस्वी-तेजप्रताप की ओर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को उन्होंने जिन लोगों को उन्होंने कुर्ता-पायजामा पहनना सिखाया. ऐसे सभी लोगों को उन्होंने ही प्रशिक्षण दिया था. उन्होंने कहा कि गोपालगंज मेरी जन्मस्थली है. मेरी पढ़ाई, शिक्षा सब यहीं हुई है. किसी के द्वारा हवा बनाने से थोड़े ही कुछ होगा. यहां की जनता सबकुछ जानती है.

दूसरी बार चुनाव लड़ रही हैं तेजस्वी की मामी

बता दें कि गोपालगंज में भाजपा और महागठबंधन उम्मीदवारों के बीच बसपा से बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा यादव चुनावी मैदान में उतरी है. गोपालगंज विधानसभा से इंदिरा यादव दूसरी बार चुनाव लड़ रहीं हैं. इसके पहले 2005 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version