23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहारा इंडिया मामले में बिहार सरकार एक्टिव, इन 10 बिंदुओं पर पुलिस मुख्यालय ने जिलों से मांगी रिपोर्ट..

Sahara India News: भागलपुर सहित राज्य भर के पुलिस जिलों से सहारा इंडिया समूह से जुड़े दर्ज केस व उनकी वर्तमान स्थिति को लेकर पुलिस मुख्यालय ने रिपोर्ट मांगी है. 10 बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की जानी है. जानिए क्या है हलचल..

अंकित आनंद, भागलपुर

Sahara India News: नन बैंकिंग फाइनांशियल कंपनियों से जुड़े मामले एक बार फिर से बिहार की सुर्खियों में हैं. इसको लेकर सचिवालय से लेकर पुलिस मुख्यालय तक गंभीर है. विगत माह बिहार सरकार के वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में की जानेवाली समीक्षा को लेकर भागलपुर सहित राज्य भर के पुलिस जिलों से सहारा इंडिया समूह (sahara india) के विरुद्ध दर्ज कांडों और उनकी वर्तमान स्थिति को लेकर रिपोर्ट की मांग की गयी है.

बकाया पैसों को मांगने पर दुर्व्यवहार

बीते कुछ वर्षों में सहारा इंडिया के कार्यालय में खाताधारकों द्वारा उनके बकाया पैसों (sahara india refund) को लेकर विवाद की घटनाएं सामने आती रही. ऐसे मामलों में कार्यालय के पदाधिकारियों सहित खाताधारकों द्वारा भी कई केस दर्ज कराये जा चुके हैं.

Also Read: भागलपुर में प्रचंड गर्मी: कक्षा 8 तक के लिए स्कूल बंद का आदेश, 9वीं से 12वीं तक के लिए ये रहेगी व्यवस्था..
इन बिंदुओं पर मांगी गयी है रिपोर्ट

  • दर्ज कांडों की कुल संख्या

  • थाना का नाम

  • प्राथमिकी संख्या और प्राथमिकी दर्ज होने की तिथि

  • किस सुसंगत धारा में कांड दर्ज किया गया है

  • दर्ज कांड के सुसंगत धाराओं का विवरण

  • प्राथमिकी दर्ज कराने वाले व्यक्ति का नाम

  • प्राथमिकी में नामित अभियुक्तों का नाम और उनकी संख्या

  • कांडा की वर्तमान स्थिति, किस स्टेज में हैं जांच/कार्रवाई, अभियुक्तों की गिरफ्तारी

  • प्राथमिकी का संक्षिप्त तक्ष्य और इतिहास (प्राथमिकी के फोटो कॉपी के साथ)

जमीन हड़पे जाने की शिकायत

विगत दिनों सहारा इंडिया समूह के भागलपुर के प्रबंधक पद पर स्थापित एक व्यक्ति ने मोजाहिदपुर थाना में आवेदन देकर कुछ भू माफियाओं के विरुद्ध शिकायत की है. मिली जानकारी के अनुसार थाना में जमा कराये गये लिखित शिकायत में सहारा इंडिया समूह की जमीन को भू माफियाओं द्वारा हड़पे जाने के संबंध में जांच कराने और उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है. दिये गये आवेदन के आधार पर मोजाहिदपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. साथ ही लिखित आवेदन की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी दी गयी है. बिहार में इसे लेकर हलचल अब तेज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें