Loading election data...

जल्द चलेगी सहरसा-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल, लोगों की मांग पर रेलवे ने लिया संज्ञान

हाजीपुर जोन के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रभात खबर में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए जो खबर प्रकाशित की गयी है, उसे संज्ञान में लिया जा रहा है. जल्द ही सहरसा से भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. रेलवे बोर्ड को छपी खबर से अवगत कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2023 7:49 PM

सहरसा. कांवरियों की सुविधा के लिए सहरसा से भागलपुर के बीच जल्द ही श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. रेलवे बोर्ड जल्द ही ट्रेन चलाने का अप्रूवल देगा. दरअसल, बीते रविवार को सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट और बदला घाट स्टेशन से लाखों कांवरियों का जत्था मुंगेर घाट और भागलपुर के लिए रवाना हुआ, जहां से जल लेकर कांवरिया देवघर के अलावा सिमरी बख्तियारपुर में बाबा मटेश्वर धाम और बाबा भुवनेश्वर धाम में स्थित शिवलिंग पर पहुंचकर जल अर्पित करते हैं.

सीधी ट्रेन नहीं होने से श्रद्धालु परेशान

सहरसा से भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन नहीं मिलने से श्रद्धालुओं को मुंगेर घाट भागलपुर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सीधी ट्रेन नहीं होने से श्रद्धालु काफी परेशान हैं. सोमवार को प्रभात खबर ने कांवरियों की भीड़ की काफी प्रमुखता से खबर को प्रकाशित की. खबर छपने के बाद हाजीपुर जोन के अधिकारियों ने भी मामले में गंभीरता से संज्ञान लिया और प्रभात खबर को बताया कि जल्द ही सहरसा से भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल रोजाना चलायी जायेगी. हालांकि यह स्पेशल ट्रेन सिर्फ सावन भर ही चलायी जायेगी.

महत्वपूर्ण स्टेशनों को श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन दी गयी

यहां बता दें कि प्रत्येक साल सावन महीने में सहरसा से भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जाती है. लेकिन इस बार समस्तीपुर डिविजन के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों को श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन दी गयी. वहीं सहरसा से एक भी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन नहीं दी गयी. जबकि कोसी क्षेत्र से रोजाना लाखों की संख्या में कांवरिया मुंगेर घाट और भागलपुर के लिए प्रस्थान करते हैं. सीधी ट्रेन नहीं होने की वजह से कांवरिया कोसी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस से खगड़िया पहुंचते हैं. जिसके बाद बस या ऑटो से मुंगेर घाट और भागलपुर के लिए रवाना होते हैं.

रेलवे बोर्ड को छपी खबर से अवगत कराया

कांवरियों का कहना है कि रेल विभाग कम से कम पूरे सावन श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाये. बस और ऑटो अधिक किराया वसूलते हैं. श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलने से रेलवे को भी काफी रेवेन्यू मिलेगा. हाजीपुर जोन के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रभात खबर में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए जो खबर प्रकाशित की गयी है, उसे संज्ञान में लिया जा रहा है. जल्द ही सहरसा से भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. रेलवे बोर्ड को छपी खबर से अवगत कराया जा रहा है.

खगड़िया सांसद  ने मांगा देवघर के लिए ट्रेन

पिछले दिनों खगड़िया सांसद ने रेलवे से सहरसा से भागलपुर और सहरसा से देवघर तक ट्रेन चलाने की मांग रखी थी. सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा था कि सावन का महीना चल रहा है. इसमें लाखों लोग सुल्तानगंज और देवघर जाते है. इसको देखते हुए सहरसा से देवघर भाया जमालपुर और भाया हथीदह होते हुए दोनों लाइन से स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाना चाहिए. चूंकि मानसी-सहरसा और खगड़िया-समस्तीपुर रेलखंड पर काफी दबाव बढ़ गया है. इसके कारण समय पर ट्रेन के परिचालन के लिए दोनों रेलखंड का दोहरीकरण करना भी आवश्यक है.

इंटरसिटी ट्रेन की मांग

उन्होंने सहरसा होते हुए पटना के लिए इंटरसिटी ट्रेन की मांग रखी है. जिसे रुसेरा घाट, हसनपुर क्षेत्र के लोगों को पटना जाने के लिए इंटरसिटी ट्रेन मिल सके. साथ ही सहरसा समस्तीपुर मेमू सवारी गाड़ी का विस्तार पाटलिपुत्र तक करने की भी बातें कही है. वहीं ट्रेन संख्या 22351 और ट्रेन संख्या 22352 पाटलिपुत्र से बेंगलुरु आने-जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को सहरसा तक भाया पटोरी होते हुए विस्तार करने की भी मांग रखी है. साथ ही ट्रेन संख्या 15001 और ट्रेन संख्या 15002 मुजफ्फरपुर दरभंगा राप्ती गंगा एक्सप्रेस को हसनपुर, खगड़िया होते हुए सहरसा तक विस्तार करने की भी मांग किया है.

सवारी गाड़ी में एक्सप्रेस का किराया लेने का मुद्दा उठा

खगड़िया के सांसद ने ट्रेन संख्या 05243 और ट्रेन संख्या 05244 समस्तीपुर सहरसा मेमू ट्रेन का परिचालन बनमनखी तक करने की बातें कही हैं. उन्होंने सवारी गाड़ी में एक्सप्रेस का किराया लेने का भी मुद्दा उठाया है. इसके अलावे पटना बांद्रा एक्सप्रेस का सहरसा तक विस्तार, पटना बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस का सहरसा तक विस्तार, बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस का सहरसा तक विस्तार, वैशाली एक्सप्रेस का सिमरी बख्तियारपुर में ठहराव की भी मांग रखी है. प्रभात खबर ने सबसे पहले लाखों कांवरियों के देवघर जाने और उनकी परेशानियों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

Next Article

Exit mobile version