19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा- भागलपुर स्पेशल ट्रेन कल से सुल्तानगंज के रास्ते, बनमनखी व सहरसा से चलेगी अमृतसर के लिए ट्रेन

श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मानसी-खगड़िया- मुंगेर-सुल्तानगंज के रास्ते सहरसा -भागलपुर के बीच कल से एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 05522 सहरसा-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 29 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को चलेगी.

पटना. श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मानसी-खगड़िया- मुंगेर-सुल्तानगंज के रास्ते सहरसा -भागलपुर के बीच कल से एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 05522 सहरसा-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 29 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को सहरसा से 05:45 बजे खुल कर 09:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

साधारण श्रेणी के 18 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे

गाड़ी संख्या 05521 भागलपुर-सहरसा श्रावणी मेला स्पेशल 29 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को भागलपुर से 10:30 बजे खुल कर 14:10 बजे सहरसा पहुंचेगी. अप व डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन सहरसा और भागलपुर के बीच सोनबरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी, खगड़िया, उमेशनगर, सब्दलपुर, मुंगेर एवं सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल में एसएलआरडी के दो व साधारण श्रेणी के 18 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

अगले आदेश तक पुनर्बहाल

पटना यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा और बनमनखी से अमृतसर एवं पं दीन दयाल उपाध्याय जं से लखनऊ के बीच एक-एक जोड़ी ट्रेनें चलेंगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बनमनखी- अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस (प्रतिदिन), सहरसा-अमृतसरसहरसा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) व लखनऊ-पं दीन दयाल उपाध्याय- लखनऊ एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) चलेगी. बनमनखी और अमृतसर के बीच गाड़ी सं. 14617/14618 बनमनखी-अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस अमृतसर से एक अगस्त से व बनमनखी से तीन अगस्त से अगले आदेश तक पुनर्बहाल किया जा रहा है.

अंबाला-लुधियाना के रास्ते चलेगी

गाड़ी संख्या 14618 अमृतसरबनमनखी एक्सप्रेस प्रतिदिन अमृतसर से 06:35 बजे व गाड़ी संख्या 14617 बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस बनमनखी से 06:30 बजे खुलेगी. यह ट्रेन दौरम मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, लखमिनिया, बेगूसराय, बरौनी, विद्यापतिधाम, हाजीपुर, छपरा, बरेली, अंबाला-लुधियाना के रास्ते चलेगी.

तीन अगस्त से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से खुलेगी

गाड़ी संख्या 14604 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस तीन अगस्त से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 13:25 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस पांच अगस्त से प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से 16:55 बजे खुलेगी. -गाड़ी संख्या 14262 लखनऊ-पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन एक्सप्रेस दो अगस्त से प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को लखनऊ से 23:55 बजे खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें