13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से दिनदहाड़े लाखों की लूट, फायरिंग कर भागे लुटेरे

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच भी कर रही है. फिलहाल पुलिस की ओर से लुटेरों के भागने की दिशा में नाकेबंदी कर दी गयी है. जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही लूट की रकम बरामद कर ली जायेगी.

सहरसा. बिहार के सहरसा में लूठ की एक बड़ी वारदात हुई है. शहर के सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद में बेखौफ लुटेरों ने भारत फाइनेंस के कर्मी से 2 लाख 68 हजार रुपये लूट लिये. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये. फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

एक बाइक पर सवार थे तीन लुटेरे 

बताया जाता है कि खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के लागार निवासी धमेंद्र कुमार भारत फाइनेंस में कार्यरत हैं. बुधवार को धर्मेंद्र कुमार सुलिंदाबाद में पांच सेंटरों से कंपनी का 2 लाख 68 हजार रुपया कलेक्शन कर छठे सेंटर पर जा रहे थे. इसी दौरान बिना नम्बर प्लेट वाली स्पलेंडर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने उन्हें रोका. लुटेरों ने हवाई फायरिंग कर डिक्की तोड़कर सारा रुपया और कागज निकाल लिया और फरार हो गये. जब तक स्थानीय लोग कुछ समझते लुटेरे घटना को अंजाम देकर फायरिंग करते हुए फरार हो चुके थे.

जांच में जुटी पुलिस 

धर्मेंद्र कुमार ने अपने साथ हुई लूट की घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और घटना की जांच में जुट गये. पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया है. वहीं पुलिस धर्मेंद्र को साथ में लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच भी कर रही है. फिलहाल पुलिस की ओर से लुटेरों के भागने की दिशा में नाकेबंदी कर दी गयी है. जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही लूट की रकम बरामद कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें