Loading election data...

सहरसा पुलिस ने 7.5 लाख रुपये नकली नोटों के साथ एक युवक को दबोचा, नेपाल से तार जुड़े होने की संभवना

सहरसा पुलिस ने पूरब बाजार से एक युवक को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने अबतक लभगभ साढ़े लाख रुपये नकली नोटों को बारमद किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने से बच रही है.

By Anand Shekhar | July 26, 2022 11:40 AM

सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पूरब बाजार से एक युवक को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि स्थानीय पुलिस फिलहाल अभी इस पूरे मामले पर किसी तरह की जानकारी देने से कतरा रही है.

मामले की छानबीन जारी- एसपी

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर एक फाइनेंस कंपनी से मिले रुपये को सीएमएस द्वारा बैंक में जमा करने के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है. हालांकि मामले को लेकर पूछे जाने पर एसपी लिपि सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है. गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि अब तक बरामद नकली नोट की गिनती पूरी नहीं हुई है.

पूछताछ के आधार पर की जा रही छापेमारी

पुलिस के मुताबिक अब तक लगभग साढ़े सात लाख रुपये बरामद हो चुके हैं. पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा. इधर सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार युवक से नकली नोट के बड़े कारोबार का खुलासा हो सकता है. गिरफ्तार युवक का तार नेपाल से जुड़े होने की बात सामने आ रही है. गिरफ्तार युवक का नाम रितिक बताया जा रहा है. जिसकी निशानदेही पर छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version