Loading election data...

Saharsa Robbery:दिनदहाड़े दुकान में घुस 10 लाख के सोने के जेवर सहित 15 हजार नकद की लूट,दहशत में व्यवसायी

सहरसा में दिनदहाड़े दुकान में घुस 10 लाख के सोने के जेवर से भरा थैला व 15 हजार नकद की अपराधियों ने लूट की है. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान में जुट गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 6:33 PM

सहरसा. जिले में अपराधियों के हौसला बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश करने के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रही है. जिले में बाइक सवार दो अपराधियों ने रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास सुपर मार्केट स्थित ललिता ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाते हुए लगभग 10 लाख रुपये के सोने के जेवरात से भरा थैला व 15 हजार नकद लेकर भाग गये.

जेवरात सहित नकद की लूट

पीड़ित दुकानदार चंद्रनारायण स्वर्णकार उर्फ गगन कुमार ने बताया कि वह दुकान खोलने के लिए जेवरात से भरा थैला व 15 हजार नकद लेकर सुपर मार्केट स्थित अपनी दुकान पर पहुंचा. वह दुकान खोल थैला को अंदर रखा. इस बीच एक महिला ग्राहक कुछ सामान लेने दुकान पर आयी. दुकान के आगे गंदगी फैली थी. वह महिला ग्राहक को कुर्सी निकाल कर बाहर बैठने को दिया. इसके बाद दुकान के आगे फैली गंदगी को साफ करने के लिए वह चापाकल से पानी लाने चला गया. पानी लेकर लौटते ही महिला ग्राहक ने उसे बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा दुकान के अंदर से थैला लेकर भागने की बात कही. देखने पर जेवरात से भरा थैला वहां से गायब मिला.

जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद पीड़ित दुकानदार ने दुकान बंद कर तुरंत शिकायत लेकर सदर थाना पहुंच मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. पीड़ित ने बताया कि बाइक पर सवार अपराधी में एक कला टीशर्ट पहना था. जो बाइक पर सवार होकर थाना चौक की तरफ से दुकान पर पहुंचा और ज्वैलरी से भरा थैला व नकदी लेकर कचहरी चौक की तरफ भाग निकला. इधर मामले को लेकर पूछे जाने पर सदर थाना प्रभारी सुधाकर कुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार के द्वारा दुकान से आभूषण चोरी किए जाने को लेकर आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version