19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train: सहरसा-फारबिसगंज-जोगबनी के बीच इस दिन से रोज दौड़ेगी ट्रेन, समय सारिणी और स्टॉपेज लिस्ट देखिए

Bihar Train News: करीब 11 साल बाद एकबार फिर से सहरसा और जोगबनी भाया फारबिसगंज ट्रेन चलेगी. इस रूट पर रोज एक एक्सप्रेस ट्रेन दिया गया है. इसकी समय-सारिणी भी जारी कर दी गयी है. जानिए किन स्टेशनों पर ट्रेन ठहरेगी और कब से शुरू होगी ट्रेन सेवा..

Bihar Train News: करीब 11 साल बाद ब्रॉडगेज पर पहली बार एक बार फिर कोसी से सीमांचल के बीच विकास की सिटी सुनाई देगी. 11 जनवरी 2023 को प्रतापगंज से फारबिसगंज के बीच गेज कंवर्जन के बाद सहरसा से फारबिसगंज और जोगबनी के बीच नयी ब्रॉड गेज रेलखंड पर रोजाना एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है. हालांकि ट्रेन की समय सारणी (saharsa to jogbani train time table) जारी कर दी गयी है. लेकिन ट्रेन परिचालन कब शुरू होगा, इसे लेकर शनिवार को हाजीपुर मुख्यालय में रेलवे के उच्च अधिकारियों के बीच देर शाम तक विचार-विमर्श चलता रहा.

कब से चलेगी सहरसा से फारबिसगंज और जोगबनी के बीच ट्रेन? 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी सप्ताह दोनों ट्रेन चलाने की उम्मीद जतायी जा रही है. वहीं ट्रेन चलाने को लेकर कोसी और सीमांचल के बीच लोगों में काफी उत्साह है. इससे एक बार फिर से कोसी से नेपाल के बीच की दूरी रेल नेटवर्किंग के क्षेत्र में घट जायेगी. वहीं दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते भी बढ़ेंगे. वहीं जगबानी से दोनों नये ट्रेन परिचालन को लेकर समय सारणी जारी की गयी है. लेकिन ट्रेन संख्या और परिचालन तिथि जल्दी जारी की जायेगी.

Also Read: Bihar: दरभंगा-फारबिसगंज रूट पर आजादी के बाद पहली बार मिली ट्रेन, जोगबनी- दानापुर ट्रेन का टाइम टेबुल जारी
सहरसा से जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन समय सारणी

स्टेशन-आगमन-प्रस्थान

  • सहरसा -रात्रि 11:55

  • सुपौल -12.45AM- 12.47AM

  • सरायगढ़-1.15AM-1.20AM

  • ललितग्राम -1.55AM- 2.25AM

  • फारबिसगंज- 3.10AM- 3.30AM

  • जोगबनी- सुबह 4 बजे

जोगबनी से सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन समय सारणी

स्टेशन- आगमन – प्रस्थान

  • जोगबनी- शाम 4:30

  • फारबिसगंज-4.55PM – 5.15 PM

  • ललित ग्राम- 5.35PM- 6.05PM

  • सरायगढ़- 6.55PM-6.57 PM

  • सुपौल -रात्रि 8.15PM- 8.17 PM

  • सहरसा-रात्रि 9.40 बजे

सात चरणों में सहरसा फारबिसगंज परियोजना हुई पूरी

सहरसा से फारबिसगंज 112 किलोमीटर रेलखंड पर आमान परिवर्तन कार्य की 7 चरणों में परियोजना पूरी की गयी. पहले चरण में सहरसा गढ़बरूआरी, दूसरे चरण में गढ़बरूआरी से सुपौल, तीसरे चरण में सुपौल से सरायगढ़, चौथे चरण में सरायगढ़ से राघोपुर, पांचवें चरण में राघोपुर से ललितग्राम, छठे चरण में ललित ग्राम से प्रतापगंज और सातवें चरण में प्रतापगंज से फारबिसगंज परियोजना पूरी हुई.

11 जनवरी 2023 को किया गया था सीआरएस

प्रतापगंज से फारबिसगंज के बीच सातवें चरण में 11 जनवरी 2023 को आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद सीआरएस किया गया था. जिसके बाद कोसी और सीमांचल के लोगों को यह टकटकी लगी हुई थी कि कब सहरसा से फारबिसगंज के बीच ब्रॉडगेज पर ट्रेन का परिचालन शुरू होगा.

20 जनवरी 2012 को चली थी सहरसा से फारबिसगंज के बीच मीटर गेज पर अंतिम ट्रेन

सहरसा से फारबिसगंज के बीच आमान परिवर्तन कार्य अलग-अलग चरणों में पूरा किया गया था. 20 जनवरी 2012 को सहरसा से फारबिसगंज के बीच मीटर गेज पर अंतिम ट्रेन चली थी. वहीं आमान परिवर्तन कार्य के लिए राघोपुर से फारबिसगंज के बीच 21 जनवरी 2012 को मीटर गेज ट्रेन बंद कर दिया गया था. थरबिटिया से राघोपुर 1 दिसंबर 2015 को ट्रेन का परिचालन बंद हुआ था. सहरसा से थरबिटिया के बीच 25 जनवरी 2016 को अंतिम ट्रेन चलाकर आमान परिवर्तन कार्य के लिए मीटर गेज बंद कर दिया गया था.

बोले रेल अधिकारी..

रेलवे बोर्ड ने सहरसा से फारबिसगंज होकर जोगबनी के बीच एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे दी है. ट्रेन की समय सारणी जारी की गयी है. जल्द ही परिचालन की तिथि जारी की जायेगी. इसके अलावा जोगबनी से सरायगढ़, दरभंगा, निर्मली होकर दानापुर के लिए एक रोजाना चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन दी गयी है. इसकी भी समय सारणी जारी कर दी गयी है. जल्द ट्रेन परिचालन की तिथि जारी की जायेगी. दोनों एक्सप्रेस ट्रेन रोजाना चलेगी.

वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, हाजीपुर जोन

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें