आगामी 1 जनवरी से स्पेशल सवारी ट्रेनों से हटेगा 0 का टैग
स्पेशल सवारी ट्रेन अब नये साल में अपने पुराने नियमित नंबर से चलेगी. आगामी 1 जनवरी से सहरसा जंक्शन सहित पूरे रेल मंडल में स्पेशल संख्या के साथ चलने वाली सवारी ट्रेन नियमित संख्या के साथ चलेगी.
स्पेशल की जगह अब नियमित नंबर से चलेगी सवारी ट्रेन आगामी 1 जनवरी से सहरसा जंक्शन सहित रेल मंडल में यह सुविधा होगी लागू कोरोना काल से पहले जो सवारी ट्रेनों का नंबर था, उसी नंबर से ट्रेन का परिचालन फिर से होगा शुरू प्रतिनिधि, सहरसा स्पेशल सवारी ट्रेन अब नये साल में अपने पुराने नियमित नंबर से चलेगी. आगामी 1 जनवरी से सहरसा जंक्शन सहित पूरे रेल मंडल में स्पेशल संख्या के साथ चलने वाली सवारी ट्रेन नियमित संख्या के साथ चलेगी. यहां बता दें कि स्पेशल ट्रेन को रेगुलर चलाने के लिए प्रस्ताव रेल मंडल द्वारा रेलवे बोर्ड को पहले ही भेज दिया गया था. रेलवे बोर्ड ने इसे स्वीकृति दे दी है. यहां बता दें कि काेरोना काल में सवारी ट्रेनों का स्टेटस बदलकर स्पेशल दर्जा दिया गया था. इसके बाद कोरोना काल खत्म होने के बाद सीमित संख्या में दर्जा वापस लेते हुए रेलवे ने ट्रेनों में नंबर बदलाव किया था. 0 को लगाकर नियमित रूप से कई ट्रेन चलायी थी. वहीं समस्तीपुर रेल मंडल सहित कुछ रूट में कई ट्रेन अभी भी स्पेशल संख्या के साथ परिचालित की जा रही है, जिसमें जीरो को हटाकर पुराने नंबर से सवारी ट्रेन को रेगुलर के रूप में परिचालन होगा. यहां बता दें कि वर्तमान में समस्तीपुर से सहरसा, पूर्णिया कोर्ट, मधेपुरा, कटिहार, दरभंगा, जयनगर, मुजफ्फरपुर, सोनपुर, बरौनी, हाजीपुर, छपरा के अलावा कई सवारी ट्रेन दरभंगा, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, सहरसा से स्पेशल बनाकर परिचालित की जा रही है. 100 से अधिक ट्रेनों का किया जा रहा परिचालन समस्तीपुर रेल मंडल में समस्तीपुर से सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, जयनगर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, कटिहार रूट के लिए वर्तमान में 100 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा है. रेल अधिकारियों की मानें तो नये साल में स्पेशल ट्रेनों को नियमित नंबर से चलने का निर्देश मिल गया है. बदलेगा सवारी ट्रेन का नंबर सहरसा-समस्तीपुर रूट पर स्पेशल के रूप में सभी सवारी ट्रेनों को परिचालन किया जा रहा है. आगामी 1 जनवरी से स्पेशल हटकर रेगुलर होने पर सभी सवारी ट्रेनों का नंबर भी बदल जायेगा. यानी कोरोना काल से पहले जो सवारी ट्रेनों का नंबर था, उसी पुराने नंबर से फिर से ट्रेन का परिचालन 1 जनवरी से शुरू हो जायेगा. अप्रैल 2024 में ही स्पेशल किराया किया गया था समाप्त कोरोना काल के बाद सहरसा, समस्तीपुर, पूर्णिया कोर्ट, सुपौल मधेपुरा रेलखंड पर धीरे-धीरे सभी पैसेंजर ट्रेन को स्पेशल कर एक्सप्रेस ट्रेन का किराया वसूल कर रही थी. सभी रूट के पैसेंजर ट्रेन को ट्रेन नंबर के आगे जीरो लगाकर स्पेशल कर दिया गया था. अप्रैल 2024 में रेलवे ने सवारी ट्रेनों में स्पेशल किराया खत्म कर यात्रियों को राहत दी. लेकिन स्पेशल किराया समाप्त करने के बाद भी सवारी ट्रेनों से स्पेशल का टैग नहीं हटा. स्पेशल बनाकर चलायी जा रही राज्यरानी भी फिलहाल एक्सप्रेस ट्रेन को जो स्पेशल बनाकर चलायी जा रही है, रेलवे उसमें कोई कटौती नहीं करेगी. रेलवे सहरसा पटना राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन को सहरसा से सरायगढ़ के बीच नंबर बदलकर स्पेशल ट्रेन बनाकर चल रही है. हालांकि, सहरसा से सरायगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन में अधिक किराया होने से यात्री काफी परेशान हैं. वहीं दानापुर पुणे सुपरफास्ट ट्रेन को नंबर बदलकर दानापुर से सहरसा के बीच रेलवे स्पेशल बनाकर चल रही है. इसके अलावा पाटलिपुत्र बेंगलुरु सुपरफास्ट ट्रेन को पाटलिपुत्र से सहरसा के बीच रेलवे प्रत्येक शुक्रवार स्पेशल के रूप में इस ट्रेन का परिचालन कर रही है. ………… सहरसा से सुपौल के रास्ते लहेरियासराय तक अब चलेगी मेमू ट्रेन सहरसा. सहरसा से सुपौल के रास्ते लहेरियासराय तक अब डेमू ट्रेन की जगह मेमू ट्रेन का परिचालन नये साल में शुरू होगा. रेल सूत्रों का मुताबिक सहरसा से सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा तक विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है. अब इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. रेल सूत्र के मुताबिक 1 जनवरी से सहरसा से सुपौल के रास्ते सरायगढ़ होकर लहेरियासराय तक के बीच तीन डेमू ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. नये साल में अब यात्री मेमू ट्रेन से सफर कर सकेंगे. …………….. आरक्षित टिकट काउंटर से तत्काल टिकट के साथ एक दलाल गिरफ्तार सहरसा से नयी दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन का स्लीपर श्रेणी का तत्काल टिकट किया गया बरामद आरपीएफ दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी समस्तीपुर से पहुंची सीआइबी की टीम और सहरसा आरपीएफ टीम ने चलाया विशेष अभियान प्रतिनिधि, सहरसा आरक्षित टिकट काउंटर से समस्तीपुर से पहुंची सीआइबी टीम और सहरसा आरपीएफ टीम ने तत्काल टिकट के साथ एक दलाल को गिरफ्तार किया. जिसके पास से सहरसा से नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन का स्लीपर श्रेणी का एक तत्काल टिकट बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक शनिवार को आरपीएफ सीआइबी समस्तीपुर के निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी आरपीएफ सीआइबी संतोष कुमार झा साथ में सहरसा आरपीएफ उप निरीक्षक सुजीत कुमार मिश्रा के अलावा एसके सुमन सहरसा रेलवे स्टेशन के आरक्षित टिकट काउंटर के पास गुप्त आपराधिक गतिविधि की निगरानी स्लीपर तत्काल के समय कर रहे थे. तभी एक शख्स तत्काल टिकट लेकर टिकट काउंटर संख्या 1 से संदिग्ध स्थिति में निकल रहा था. आरपीएफ को शक होने पर रोक कर उसे शख्स से तत्काल टिकट के बारे में पूछा तो उसने संतोष प्रद उत्तर नहीं दिया. आरपीएफ और सीआइबी टीम द्वारा बार-बार तत्काल टिकट के बारे में पूछे जाने पर और आइडी दिखाने के नाम पर वह व्यक्ति घबरा गया और उसने अपना नाम महेश कुमार पिता कपिल देव चौधरी कहरा वार्ड नंबर 10 का निवासी बताया. उसने बताया कि मैं संपत कुमार के कहने पर तत्काल टिकट लेने आया था. यह तत्काल टिकट किसका है मुझे नहीं मालूम. उसने बताया कि संपत कुमार सिंह बटराहा का निवासी है. सर्कुलेटिंग एरिया के बाहर संपत की दुकान कोसी ट्रैवल्स में मैं काम करता हूं. उन्हीं के कहने पर मैं तत्काल टिकट लेने आया था. तत्काल स्लीपर प्रति टिकट पर 500 और एसी तत्काल प्रति टिकट पर 1000 रुपये मुझे मिलता है. संपत के कहने पर सहमति से अवैध टिकट खरीद पर आरपीएफ ने टिकट दलाली के जुर्म में महेश को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया. उसके पास से एक मोबाइल दो सिम और 740 रुपये भी बरामद किया गया. वही आरोपी की निशानदेही पर आरपीएफ ने शनिवार को संपत की दुकान पर छापेमारी की, लेकिन संपत दुकान बंद कर फरार हो गया था. वहीं आरपीएफ आरोपी के पास से बरामद मोबाइल को एक्सपर्ट द्वारा खंगाल रही है. ……………. रेल एसपी ने सहरसा जंक्शन का किया निरीक्षण सहरसा. शनिवार को कटिहार रेल एसपी संजय भारती सहरसा जंक्शन पहुंचे. उसके बाद उन्होंने रेल थाना का निरीक्षण किया. वहीं आपराधिक कांड की समीक्षा भी की. इस दौरान रेल थाना प्रभारी रवि भूषण कुमार के अलावा कई अन्य टीम भी मौजूद थी. वहीं रेल एसपी ने नए साल में ट्रेनों में भीड़-भाड़ के अलावा यात्री सुरक्षा लेकर भी कई दिशा निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है