Illegal Liquor Recovered: 140 लीटर विदेशी शराब के साथ 10.5 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद

Illegal Liquor Recovered: सूचना के सत्यापन व कार्रवाई के लिए पूर्वी गश्ती में मौजूद पुअनि जूही कुमारी को साथ के सशस्त्र बल के साथ उक्त स्थल पर भेजा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 15, 2024 12:35 AM

Illegal Liquor Recovered: सहरसासदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर हकपाड़ा वार्ड नंबर 6 स्थित एक बंद घर से लगभग 140 लीटर विदेशी शराब के साथ 10.5 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया. सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुंगेर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बॉक गांव निवासी वीरेंद्र कुमार यादव के पुत्र राजीव यादव सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा वार्ड नंबर 6 में किराए का कमरा लेकर अवैध नशे का कारोबार कर रहा है.

Illegal Liquor Recovered: सूचना मिलते ही गस्त में लगी पुलिस

सूचना के सत्यापन व कार्रवाई के लिए पूर्वी गश्ती में मौजूद पुअनि जूही कुमारी को साथ के सशस्त्र बल के साथ उक्त स्थल पर भेजा गया. जहां एक निजी स्कूल के निकट वाली गली में अवस्थित अशोक मेहता के घर पर छापेमारी की गयी. जिसके मकान के तीन कमरे को राजीव किराए पर लेकर अवैध शराब व कफ सिरफ का कारोबार करता है. लेकिन उक्त मकान के कमरे में ताला लगा हुआ था. आसपास के लोगों ने बताया कि राजीव बगल में ही परिवार लेकर किराए पर रहता है. जिसके बाद उनके परिवार से उक्त मकान की चाभी मंगाई गईयी. जब कमरे की तलाशी ली गयी तो कमरे में से अलग-अलग मात्रा में कुल 139.83 लीटर विदेशी शराब व 105 बोतल अवैध कफ सिरप बरामद किया गया.

Illegal Liquor Recovered: कारोबारियों की गिरफ़्तारी

आसपास के लोगों और जांच करने पर पता चला कि राजीव के अलावे उसके सहरसा के दो अन्य सहयोगी भी उनके साथ उक्त कारोबार में संलिप्त हैं. जिनमें बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव निवासी बाबू साहेब सिंह का पुत्र आनंद सिंह उर्फ मिलन सिंह और दूसरा कारोबारी सदर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव निवासी महेश्वर यादव का पुत्र दिलीप कुमार है. ऐसे में उक्त तीनों कारोबारी पर बरामद विदेशी शराब और अवैध कफ सिरफ को लेकर मामला दर्ज किया गया है. तीनों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version