एक दिवसीय नियोजन कैंप में 10 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा बुधवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय में किया गया.
सहरसा . श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा बुधवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय में किया गया. जिसमें तीरूमाला फैसिलिटी मैनेजमेंट इंडिया एलएलपी के नियोजकों ने भाग लिया. इस एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन सहायक निदेशक नियोजन भरत जी राम की देखरेख में आयोजित किया गया. जिसमें इच्छुक आवेदकों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया. सहायक निदेशक नियोजन ने बताया कि इस जॉब कैंप में 42 प्रतिभागी शामिल हुए. सभी आवेदकों से बायोडाटा लिया गया. साक्षात्कार के बाद 10 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा प्रतिमाह इस प्रकार के जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें काफी संख्या में रिक्तियों उपलब्ध रहती है. उन्होंने आवेदकों से अनुरोध किया कि कार्यालय में आकर इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जॉब कैंप के सफल संचालन में नियोजन पदाधिकारी अंकिता, जिला कौशल विशेषज्ञ, सभी नियोजनालय कर्मियों की सराहनीय सहभागिता रही. इग्नू की 18 जून को होने वाली सत्रांत परीक्षा अब 23 जून को सहरसा . इग्नू की 18 जून को आयोजित होने वाली सत्रांत परीक्षा 23 जून को आयोजित होगी. जानकारी देते क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने कहा कि इग्नू की सत्रांत परीक्षा जून का आयोजन सात जून से 15 जुलाई तक किया जा रहा है. 18 जून को यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित होने के कारण इस तिथि को आयोजित होने वाली इग्नू की सत्रांत परीक्षा अब 23 जून रविवार को आयोजित होगी. जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा 18 जून को आयोजित होनी थी, वे फिर से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर लेंगे. जिसमें उनकी परीक्षा तिथि परिवर्तित हो गयी है. उन्होंने कहा कि 18 जून को इग्नू के सत्रांत परीक्षा के दोनों पालियों में भाग लेने वाले परीक्षार्थी अब 23 जून को अपने परीक्षा में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है