जिले के 10 शारीरिक शिक्षकों ने खेल प्राधिकरण में मशाल 2024 का लिया प्रशिक्षण

पटना के खेल प्राधिकरण में मशाल 2024 में जिले के 10 शारीरिक शिक्षक व दो कंप्यूटर शिक्षकों ने तीन दिवसीय मास्टर प्रशिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 7:05 PM
an image

सहरसा. पटना के खेल प्राधिकरण में मशाल 2024 में जिले के 10 शारीरिक शिक्षक व दो कंप्यूटर शिक्षकों ने तीन दिवसीय मास्टर प्रशिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण लेने के लिए डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने जिला से मास्टर ट्रेनर के बतौर शारीरिक शिक्षक मनोरंजन कुमार सिंह, प्रमोद कुमार झा, शशि भूषण, रोशन कुमार सिंह, हरेंद्र नारायण सिंह, चंद्रशेखर खां, अमिंद्र कुमार अमर, नीतीश कुमार, सूरज कुमार गुप्ता सैयद समी अहमद व कंप्यूटर शिक्षक मानस आनंद, ब्रह्मदेव शर्मा को नामित किया था. जिन्होंने 16 से 18 दिसंबर तक प्रशिक्षण लिया. ये सभी मास्टर प्रशिक्षक जिला के सभी शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे. साथ ही कंप्यूटर शिक्षक उसे कैसे कैसे सूची बनेगा इसका प्रशिक्षण देंगे. फोटो – सहरसा 20 – प्रशिक्षण लेने के बाद मास्टर प्रशिक्षक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version