21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 वर्षीय बालक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

10 वर्षीय बालक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के बकुनिया पंचायत के झरवा वार्ड नंबर 08 में 10 वर्षीय बालक की सड़क किनारे बने गड्ढे में अचानक गिरने से डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन पहले मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का धरवा में निर्माण किया गया था. जो सड़क किनारे घर के समीप मिट्टी काटने से गड्ढा बन गया था. जिस गड्ढे में गिरने से 10 वर्ष से बालक की डूबने से मौत हुई. स्थानीय लोगों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव बरामद किया गया. दशरथ मुखिया के 10 वर्ष के पुत्र आशीष के निधन पर स्थानीय राहुल मुखिया ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को अंचल प्रशासन से आपदा राशि दिलाने की मांग की है. वहीं राहुल मुखिया ने कहा कि इससे पूर्व में कई ऐसी घटनाएं हुई. जो लोगों के बच्चे की पानी में डूबने से मौत होने के बावजूद कई वर्ष होने के बाद भी अंचल कार्यालय से आपदा राशि का लाभ नहीं मिल पाता है. वहीं मृतक के परिजन से मिल स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि मंसूर खान, स्थानीय विधायक पुत्र मनोज कुमार राणा, मिथिलेश कुमार यादव, डोमी मुखिया सहित अन्य लोगों ने ढांढस बंधाते हुए पीड़ित परिवार को दुख के घड़ी में धैर्य बढ़ाया. महिषी अंचलाधिकारी बने कहरा के प्रभारी अंचलाधिकारी कहरा . कहरा अंचल के अंचलाधिकारी प्रणव कुमार के लंबे अवकाश के कारण कहरा अंचल के विकासात्मक कार्य को सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर महिषी अंचलाधिकारी अनिल कुमार को तत्काल कहरा अंचल का भी अंचलाधिकारी का प्रभार सौंपा गया है. इस संबंध में प्रभारी अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि अवकाश के दिन छोड़कर रोजाना दोपहर पूर्व कहरा अंचल कार्यालय के कार्यों के निपटारे के बाद दोपहर बाद महिषी अंचल कार्यालय में महिषी अंचल के कार्यों का निपटारा किया जायेगा. जिससे दोनों अंचल के कार्यालय का कार्य ससमय पूर्ण हो सके. ……………………….. कार से 75 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद सहरसासदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात गंगजला स्थित कुंवर टोला के समीप खाली मैदान से लावारिस अवस्था में खड़ी एक उजले रंग की कार को जब्त किया. जिसकी तलाशी के क्रम में पुलिस ने उसमें छिपा कर रखा गया 75 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. शराब बरामदगी को लेकर पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कार से अवैध शराब पहुंची है. जिसके बाद गश्ती में गये पुअनि कमलाकांत तिवारी की टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया. जहां उक्त स्थल पर लावारिस स्थिति में एक बीआर 06 बीएम 4198 नंबर की खड़ी कार की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में पुलिस ने उसमें छिपा कर रखे गए 750 एमएल के 95 बोतल और 375 एमएल के 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. बरामद शराब की कुल मात्रा 75 लीटर थी. पुलिस ने बरामद शराब के साथ कार को जब्त कर सदर थाना ले आयी. जहां रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार मालिक का पता कर उस पर मामला दर्ज किया जा रहा है. ………………………………………………………………………….. रोजा स्टेशन पर यार्ड रि मॉडलिंग के कारण जनसेवा और गरीब रथ सुपरफास्ट रहेगी कैंसिल 27 जुलाई से 7 अगस्त तक जनसेवा एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल सहरसा. रेलवे द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए शाहजहांपुर-लखनऊ रेलखंड पर रोज़ा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग एवं रोजा़-सीतापुर सिटी के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द, मार्ग परिवर्तन एवं पुनर्निर्धारण कर चलाया जायेगा. इसमें जनसेवा और गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी तो जनसाधारण एक्सप्रेस मार्ग परिवर्तित कर चलायी जायेगी. रद्द की गयी ट्रेनें अमृतसर से 25 जुलाई से 05 अगस्त, तक खुलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस जनसेवा एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट से 27 जुलाई से 07 अगस्त, तक खुलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस सहरसा से 04 एवं 05 अगस्त को खुलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस गरीब रथ एक्सप्रेस अमृतसर से 03 एवं 04 अगस्त, को खुलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस गरीब रथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें सहरसा से 24 एवं 31 जुलाई को खुलने वाली 15529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीतापुर-पीलीभीत-बरेली सिटी-रामगंगा के रास्ते चलायी जायेगी. आनंद विहार टर्मिनस से 25 जुलाई एवं 01 अगस्त को खुलने वाली 15530 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रामगंगा-बरेली सिटी-पीलीभीत-सीतापुर के रास्ते चलायी जायेगी. ………………………………………………………………………… मुरादपुर में सियार का आतंक कई लोग जख्मी नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के मुरादपुर में सियार के आतंक से लोगों में काफी दहशत का माहौल है. सियार के डर से लोग अपने घरों से निकलना व बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं. मुरादपुर पंचायत के प्रभा देवी, वीर झा सहित अन्य लोगों को सियार ने हमला कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें