थोड़ी बारिश में फिर डूबा शहर

निकासी की नहीं की गयी कोई व्यवस्था सोमवार को थोड़ी बारिश के बाद ही बंगाली बाजार और पंचवटी की मुख्य सड़क पर घुटने तक पानी लग गया. लोगों को खासी परेशानी हुई.लेकिन समस्या के स्थायी समाधान की व्यवस्था न होने से लोगों में आक्रोश भी है. सहरसा : सोमवार की सुबह सुहानी थी. अचानक सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 5:07 AM

निकासी की नहीं की गयी कोई व्यवस्था

सोमवार को थोड़ी बारिश के बाद ही बंगाली बाजार और पंचवटी की मुख्य सड़क पर घुटने तक पानी लग गया. लोगों को खासी परेशानी हुई.लेकिन समस्या के स्थायी समाधान की व्यवस्था न होने से लोगों में आक्रोश भी है.
सहरसा : सोमवार की सुबह सुहानी थी. अचानक सात बजे सुबह ही रात जैसा नजारा दिखाई देने लगा. लोग घरों के बल्ब जलाने पड़े. सड़कों पर चल रहे वाहनों को अपनी लाइट जलानी पड़ी. आसमान में काफी देर तक काले बादल के छाये रहने के बाद जोरदार बारिश शुरू हो गयी. तकरीबन घंटे भर झमाझम बारिश होती रही. हवा व बारिश से रविवार के तेज धूप व उमस वाली गरमी से राहत तो मिली. लेकिन जलजमाव ने आफत खड़ी कर दी.
घंटे भर की बारिश में ही शहर के मुख्य सड़कों से लेकर गली मुहल्लों की सड़कें जलमग्न हो गयी. मॉनसून से पहले ही कई बार तेज बारिश से शहर की ऐसी सूरत हो चुकी थी. बावजूद प्रशासन की ओर से कोई तात्कालिक उपाय भी नहीं किया जा सका. लिहाजा लोगों को अपने घरों से निकलने में भारी परेशानी हो रही है.
पंचवटी जाने वाली सड़क बनी जानलेवा
पिछले साल के बरसात में गंगजला चौक से पंचवटी बाइपास सड़क की जो स्थिति बनी थी, वह अभी तक वैसी ही बनी हुई है. इस सड़क की स्थिति इस समय जानलेवा हो गयी है. मुख्य सडक पर पहले से बना बड़ा गड्ढा एक दो बारिश के बाद और भी खतरनाक बन गया है. सोमवार को हुई बारिश के बाद एक बार फिर गंगजला चौक से पंचवटी चौक तक पूरा जलमग्न हो हो गया है. मधेपुरा जाने वाली बाइपास सड़क के कारण दिन भर इस रास्ते से सैकड़ों की संख्या में छोटी गाड़ी से लेकर बड़े वाहनों का परिचालन होता है. सड़क पर जलजमाव के कारण बने बड़े गड्ढे का वाहन चालकों को पता भी नहीं चल पाता है. जिस कारण हर हमेशा बड़ी घटना की आशंका बनी रहती है. आश्चर्य है कि उसी रास्ते में स्थानीय विधायक का आवास भी है. फिर भी एक साल में पंचवटी की सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हो सका है. इधर रेलवे द्वारा निकासी मार्ग अवरुद्ध कर देने से बंगाली बाजार से भी पानी की निकासी नहीं हो पाती है. शंकर चौक से बंगाली बाजार होते रेलवे गुमटी तक पूरा तालाब बन गया है. इसके अलावे मीरा सिनेमा रोड, चाणक्यपुरी, गांधी पथ, बस स्टैंड रोड, हटिया गाछी, नया बाजार, न्यू कॉलोनी सहित अन्य मुहल्लों की सड़कों पर जलजमाव होने से बारिश की परेशानी शुरू हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version