बिहार : सहरसा में व्यवसायी से मांगी 5 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
सहरसा (शहर) : बिहार के सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के नरियार आरा मिल के समीप गिट्टी, बालू, सीमेंट व छड़ के विक्रेता बटराहा निवासी वरुण ठाकुर से दुकान पहुंच कर पांच लाख रंगदारी मांगने व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित व्यवसायी के आवेदन […]
सहरसा (शहर) : बिहार के सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के नरियार आरा मिल के समीप गिट्टी, बालू, सीमेंट व छड़ के विक्रेता बटराहा निवासी वरुण ठाकुर से दुकान पहुंच कर पांच लाख रंगदारी मांगने व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित व्यवसायी के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गयी हैं.
सदर थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि वह अपने दुकान पर बैठा था कि मोहल्ला के ही नुनुमणि सिंह के घर मे किराए पर रहने वाले पूर्णिया निवासी सुधांशु सिंह, सुनील सिंह दुकान पर आया और पांच लाख रुपया रंगदारी की मांग की. रंगदारी नही देने पर जान से मारने की धमकी दिया. साथ ही उनलोगों ने काउंटर में बिक्री का रखा 80 हजार निकाल लिया. विरोध करने मारपीट भी किया गया.
पीड़ित ने कहा कि पूर्व में भी इन लोगों के द्वारा रंगदारी की मांग की थी. बीच बचाव करने गए उसके साले अमित कुमार से भी मारपीट किया. उन्होंने कहा कि दोनों अपराधी किस्म का व्यक्ति है, कभी भी कोई घटना कर सकता है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गयी है.
बिहार के सहरसा में दबंगों का कहर, डायन कह पिलाया मैला, जिंदा जलाने की दी धमकी