चोरों ने नरियर में जेवरात सहित नकदी की चोरी की
दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के नरियर में बाइक सवार चोरों ने मिश्रीलाल यादव के घर से जेवरात व नकदी की चोरी कर ली. वही गृहस्वामी व ग्रामीणों ने चोर का एक बाइक पकड़ लिया. जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब्त कर थाना […]
दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के नरियर में बाइक सवार चोरों ने मिश्रीलाल यादव के घर से जेवरात व नकदी की चोरी कर ली. वही गृहस्वामी व ग्रामीणों ने चोर का एक बाइक पकड़ लिया. जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब्त कर थाना ले आयी.
सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी व अन्य द्वारा घर के सामने बाइक खड़ी कर बक्शा से पांच भरी चांदी के जेवरात, दो भरी सोने के जेवरात व दस हजार नकदी लेकर गुहाल में बंधी बकरी खोल रहा था कि बकरी के आवाज पर उसकी नींद टूट गयी. हल्ला करने पर ग्रामीणों की मदद से एक बाइक को पकड़ा. उन्होंने कहा कि चोरों का गाड़ी नम्बर बीआर 43 सी 8765 व बीआर 43 ई 8701 है. पीड़ित ने बताया कि छह माह के अंदर लगभग 10 बकरी की चोरी हो चुकी है.