मक्का लदे ट्रक के कारण घंटों जाम रहा एनएच
सहरसा : सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित डुमरैल चौक से लेकर बैजनाथपुर चौक तक मक्का लदे ट्रक के कारण घंटों जाम रहा. जानकारी के अनुसार, जाम इतना भयावह था कि वाहन खिसक भी नहीं पा रहे थे. घंटों तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा. ट्रक के कारण दोनों तरफ बस व अन्य वाहन भी जस के […]
सहरसा : सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित डुमरैल चौक से लेकर बैजनाथपुर चौक तक मक्का लदे ट्रक के कारण घंटों जाम रहा. जानकारी के अनुसार, जाम इतना भयावह था कि वाहन खिसक भी नहीं पा रहे थे. घंटों तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा. ट्रक के कारण दोनों तरफ बस व अन्य वाहन भी जस के तस खड़े रहे. सूचना मिलते ही सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल, जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार, सदर थानाध्यक्ष भाई भरत, यातायात प्रभारी नागेंद्र राम पहुंच कर आवागमन बहाल कराया. यातायात प्रभारी ने बताया कि सदर एसडीओ ने धर्मकांटा संचालक को सख्त हिदायत दी है कि ट्रक को आते ही उसकी नापी कर उसे छोड़ दें. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी.