पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप
पुत्र की बरामदगी को लेकर अनशन पर बैठी मां की हालत हुई खराब सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ स्थित किराये के मकान से कई दिन पूर्व लापता सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के अमरोला टोला सिटानाबाद निवासी 27 वर्षीय नीरज कुमार की बरामदगी को लेकर उसकी मां ज्ञानी देवी द्वारा सुपर बाजार द्वार […]
पुत्र की बरामदगी को लेकर अनशन पर बैठी मां की हालत हुई खराब
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ स्थित किराये के मकान से कई दिन पूर्व लापता सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के अमरोला टोला सिटानाबाद निवासी 27 वर्षीय नीरज कुमार की बरामदगी को लेकर उसकी मां ज्ञानी देवी द्वारा सुपर बाजार द्वार पर बुधवार से शुरू अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. अनशनकारी महिला की हालत दूसरे दिन ही खराब हो गयी है. प्रशासन द्वारा तैनात दंडाधिकारी को छोड़ कोई भी अधिकारी व डॉक्टर अनशन स्थल पर नही पहुंचे.
परिजनों ने आरोप लगाते कहा कि लगभग 15 दिन पूर्व नीरज अचानक गायब हो गया था. जिसको लेकर सदर थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था. परिजनों ने सुपौल जिले के एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग में उसके परिजनों द्वारा बीते 16 मई को हत्या कर शव को फेंक दिये जाने का आरोप लगाते कार्रवाई की मांग की है. परिजनों ने आरोप लगाते कहा कि तीन दिन पूर्व पुलिस ने बताया कि पकड़ाये अभियुक्त नीतीश कुमार ने बताया है कि उसके पिता ने नीरज की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया.