नपं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव आज, तैयारी पूरी

11 बजे दिन से होगी बैठक शुरू, शपथ ग्रहण बाद होगा चुनाव नेपाल गये वार्ड पार्षद गुरुवार शाम लौटे सहरसा सिमरी : 15 वार्डों से सुसज्जित सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत में आज होने वाले अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव से जुड़ी सभी तैयारी गुरुवार को पूरी कर ली गयी है. बैठक सुबह 11 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 5:02 AM

11 बजे दिन से होगी बैठक शुरू, शपथ ग्रहण बाद होगा चुनाव

नेपाल गये वार्ड पार्षद गुरुवार शाम लौटे सहरसा
सिमरी : 15 वार्डों से सुसज्जित सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत में आज होने वाले अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव से जुड़ी सभी तैयारी गुरुवार को पूरी कर ली गयी है. बैठक सुबह 11 बजे से प्रखंड के ई किसान भवन में आयोजित की गई है. निर्वाची पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि सहरसा के वरीय उपसमाहर्ता सुनील दत्त झा की देखरेख में चुनाव कराया जायेगा. उन्होंने ने कहा कि सभी उपस्थित वार्ड पार्षदों को सबसे पहले पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी.
उसके बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गये हैं. बैरिकेडिंग के अलावे हर आने जाने वाले पर पैनी नजर रखी जायेगी. वहीं ई किसान भवन में अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमती होगी. इसके साथ ही ई किसान परिसर के अंदर किसी भी वाहनों का परिचालन वर्जित होगा. साथ ही उक्त परिसर में किसी भी तरह का अस्त्र-शस्त्र, हथियार, लाठी, भाला आदि लेकर घूमना वर्जित होगा.
कौन बनेगा किंगमेकर : आज होने वाले अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मी चरम पर है. वहीं सूत्रों के मुताबिक दोनों पदों के लिए राजग गठबंधन समर्थित वार्ड पार्षद और एनडीए समर्थित वार्ड पार्षद के बीच सीधी लड़ाई बताई जा रही है. इधर, सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक भाजपा नेता के नेतृत्व में नेपाल गये वार्ड पार्षद गुरुवार देर शाम जोगबनी के रास्ते बिहार पहुंच गये हैं और देर रात सहरसा के पास रुकेंगे. वहीं शुक्रवार सुबह दस बजे निजी वाहनों से सिमरी बख्तियारपुर पहुंचेंगे. जिसके बाद ई किसान भवन में शपथ के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version