लगातार बारिश से सड़क-नाले हुए बराबर
सिमरी : गुरुवार सुबह हुई तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया. वहीं बारिश की वजह से अनुमंडल की लगभग सभी मुख्य सड़क और अंदरूनी मार्ग में कीचड़ व जलजमाव हो गया. सड़कों पर गड्ढों में भरा पानी हादसे की आशंका को जन्म दे रहा है. अनुमंडल अंतर्गत मुख्य बाजार, रानीबाग, […]
सिमरी : गुरुवार सुबह हुई तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया. वहीं बारिश की वजह से अनुमंडल की लगभग सभी मुख्य सड़क और अंदरूनी मार्ग में कीचड़ व जलजमाव हो गया. सड़कों पर गड्ढों में भरा पानी हादसे की आशंका को जन्म दे रहा है. अनुमंडल अंतर्गत मुख्य बाजार, रानीबाग, शर्मा चौक, बलवा हाट, तेलिया हाट, पहाड़पुर, सोनपुरा, बसतपुर आदि की सड़कों पर जलजमाव और कीचड़ के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है.
वहीं स्टेशन चौक पर भी बारिश ने जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है. मुख्य चौक की वजह से इस मार्ग पर हमेशा यातायात का दबाव रहता है. स्टेशन से उतरने वाले यात्रियों के लिए सिर दर्द बना है. सबसे ज्यादा परेशानी पैदल जाने वाले यात्रियों को होती है. वहीं गुरुवार को कई यात्री स्टेशन से गंतव्य को जाने के दौरान फिसल कर गिर गये. वहीं सिमरी बख्तियारपुर के मुरली चौक व शर्मा चौक भी जलजमाव व कीचड़ से पटे हैं. मुरली चौक से होते हुए कानू टोला और शर्मा चौक से बस्ती जाने वाली तीनों सड़कें कीचड़मय हो गयी हैं. सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय के आसपास भी जलजमाव है. इधर, गुरुवार दोपहर मुख्य बाजार स्थित दुर्गा स्थान चौक पर पीपल की बड़ी टहनी टूट जाने से कुछ देर बाजार में अफरातफरी मच गयी. हालांकि इस घटना में जान माल नुकसान नहीं हुआ.