28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनगांव के उद्देश्य को मिला 101वां रैंक

जेइइ एडवांस्ड 2017 का परिणाम : चंडीगढ़ का सर्वेश ऑल इंडिया टॉपर सहरसा : बनगांव निवासी अधिवक्ता पीतांबर खां उर्फ जवाहर खां के पौत्र व राधेश्याम खां मंटू के पुत्र किसान परिवार में जन्मे उद्देश्य कात्यायन ने अपने पहले प्रयास में ही आइआइटी परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव सहित सूबे का नाम रोशन किया […]

जेइइ एडवांस्ड 2017 का परिणाम : चंडीगढ़ का सर्वेश ऑल इंडिया टॉपर

सहरसा : बनगांव निवासी अधिवक्ता पीतांबर खां उर्फ जवाहर खां के पौत्र व राधेश्याम खां मंटू के पुत्र किसान परिवार में जन्मे उद्देश्य कात्यायन ने अपने पहले प्रयास में ही आइआइटी परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव सहित सूबे का नाम रोशन किया है. उद्देश्य को देश भर मे 101वां रैंक प्राप्त हुआ है. सेंट फ्रांसिस स्कूल रांची के छात्र उद्देश्य ने आइसीएसइ बोर्ड के दसवीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक
लाकर झारखंड टॉपर बन बिहार को भी गौरवान्वित किया था.
डीएवी श्यामली से 12वीं की परीक्षा में उद्देश्य को 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. प्रभात खबर को उद्देश्य ने बताया कि मम्मी-पापा के अलावा परिवार के सभी लोगों का आशीर्वाद व शिक्षकों का सहयोग ही सफलता की कुंजी है. एग्जाम की तैयारी प्रेशर में करने के बजाय मस्ती भरे मूड में करनी चाहिए. आइआइटी जैसी परीक्षाओं में शामिल होनेवाले छात्रों को संदेश देते उद्देश्य ने बताया कि आप कोर्स के अलावा एनसीइआरटी की किताबें व एससी वर्मा का फिजिक्स अवश्य पढ़ें, सफलता अवश्य मिलेगी. खाली समय में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलनेवाला उद्देश्य बताता है कि टॉपर कुछ अलग नहीं किया करते हैं, बल्कि समय प्रबंधन कर शिक्षकों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ते जाते हैं. सफलता की खबर फैलते ही बनगांव में जश्न का माहौल है. सभी लोग छात्र के घर पहुंच उसके परिजनों को बधाई दे रहे हैं. सफलता पर परिजन ललन खां, शंकर खां, पंकज खां, रवि खां, कुमर खां, प्रो अरुण खां, पैक्स अध्यक्ष सुमन समाज, प्रकाश चंद्र मनोज ने एक-दूसरे को मिठाई बांट सफलता का जश्न मनाया.
10 वीं में झारखंड का टॉपर रहा था उद्देश्य
बनगांव में मिठाई बांट लोगों ने मनाया जश्न
पुणे के अक्षत चुग दूसरे नंबर पर
नयी दिल्ली : ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) एडवांस्ड -2017 का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया. चंडीगढ़ के सर्वेश मेहतानी ने ऑल इंडिया टॉप किया है. पुणे के अक्षत चुग दूसरे नंबर पर रहे और दिल्ली के अनन्य अग्रवाल को तीसरा स्थान मिला. सर्वेश ने 360 में से 339 नंबर लेकर सफलता पायी.
सर्वेश आइआइटी बॉम्बे से आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं. सर्वेश ने आइआइटी जेइइ मेन्स में भी ऑल इंडिया 55वां रैंक हासिल किया था. इस बार 21 मई को जेइइ एडवांस की परीक्षा का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा देश भर के सभी आइआइटी में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा में इस बार 1.7 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. देश के 23 आइआइटी की 11000 से अधिक सीटों पर एडमिशन होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें