मारपीट व फायरिंग में छह जख्मी

बनमा : ओपी क्षेत्र के इटहरी पूर्वी टोला में पूर्व से चल रहे जमीन विवाद में रविवार की देर शाम दो पक्षों के बीच जम कर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से लगभग आधे दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. एक पक्ष से तीन घायल की हालत गंभीर होने के कारण अनुमंडलीय अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 5:34 AM

बनमा : ओपी क्षेत्र के इटहरी पूर्वी टोला में पूर्व से चल रहे जमीन विवाद में रविवार की देर शाम दो पक्षों के बीच जम कर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से लगभग आधे दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. एक पक्ष से तीन घायल की हालत गंभीर होने के कारण अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इलाज के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में सिमरी पुलिस के समक्ष घायल सत्यकुमार ने कहा है कि मैं शाम में बाजार से घर आ रहा था.

घर से सौ मीटर की दूरी पर जान मारने की नीयत से घात लगाकर बैठे सिकेंद्र यादव, विद्यानंद यादव गले में गमछी लगा कर खींचने लगा. विरोध करने पर अनमोल यादव ने जान मारने की नीयत से पिता के कहने पर पुत्र अनमोल यादव ने गोली चला दी. मैं जख्मी होकर गिर गया. दूसरे पक्ष से बिनोद यादव ने सहरसा पुलिस के समक्ष इलाज के दौरान अपना फर्द बयान में सात से आठ लोगों को नामजद किया है.तीन लोगों के जख्मी होने की सूचना दी है. प्रभारी ओपी पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version