जमीन विवाद को लेकर सड़क निर्माण किया बाधित
कहरा : मंगलवार को सुलिंदाबाद से परमीनियां गांव होते हुए विशनपुर जाने वाले प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बने सड़क मे परमीनियां गांव में छोटे हिस्से में बचे हुए पक्कीकरण कार्य को कराने गये संवेदक को ग्रामीण सनोज कुमार और मनोज कुमार ने सड़क कार्य को रोककर विभाग द्वारा नक्शे के अनुसार सरकारी जमीन पर […]
कहरा : मंगलवार को सुलिंदाबाद से परमीनियां गांव होते हुए विशनपुर जाने वाले प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बने सड़क मे परमीनियां गांव में छोटे हिस्से में बचे हुए पक्कीकरण कार्य को कराने गये संवेदक को ग्रामीण सनोज कुमार और मनोज कुमार ने सड़क कार्य को रोककर विभाग द्वारा नक्शे के अनुसार सरकारी जमीन पर ही सड़क निर्माण कराने की बात कहने लगे. पूर्व मे भी इस सड़क निर्माण के दौरान सनोज और मनोज ने सड़क सीधा बनाने के कारण संवेदक द्वारा निजी जमीन का अतिक्रमण करने का आरोप लगा चुका है. सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया इंदल यादव ने आपसी समझौता कर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराया.