profilePicture

योग व प्राणायाम से मिलती है निरोगी काया

सहरसा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साप्ताहिक शाखा रविवार को महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में आयोजित की गयी. इसमें मुख्य शिक्षक रतन कुमार सिन्हा के संचालन में एकात्मता स्त्रोत, सूर्य नमस्कार मंत्र व हनुमान चालीसा पाठ किया गया. जबकि नारायण भगत ने योग प्राणायाम करवाया. बौद्धिक में कहा कि योग प्राणायाम करने से मनुष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 5:51 AM
सहरसा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साप्ताहिक शाखा रविवार को महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में आयोजित की गयी. इसमें मुख्य शिक्षक रतन कुमार सिन्हा के संचालन में एकात्मता स्त्रोत, सूर्य नमस्कार मंत्र व हनुमान चालीसा पाठ किया गया. जबकि नारायण भगत ने योग प्राणायाम करवाया. बौद्धिक में कहा कि योग प्राणायाम करने से मनुष्य को निरोग काया प्राप्त होती है. प्रत्येक इनसान को योग व व्यायाम नियमित रूप से करना चाहिए. व्यवस्था प्रमुख आशीष टिंकू ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर 21 जून को पॉलिटेक्निक मैदान में प्रातः छह बजे से योग शिविर आयोजित की जायेगी. इस मौके पर ज्ञान प्रकाश दत्त, सुभाष तुलस्यान, राजकिशोर चौधरी, सुरेश सिन्हा, सुरेन्द्र भगत सहित स्वयंसेवक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version