नाला निर्माण के दौरान में हटेगा शहर से अतिक्रमण
सहरसा : शहर में स्थायी जलनिकासी की व्यवस्था के क्रम में कइयों के घर व मकान का टूटना तय है. सड़क के किनारे अनधिकृत रूप से कब्जा जमाकर घर दीवार व दुकान बनाने वाले को अतिक्रमण हटाना होगा. एसडीओ ने कहा कि शहर को जब जलजमाव से मुक्त कराना है तो ऐसे लोगों को अवैध […]
सहरसा : शहर में स्थायी जलनिकासी की व्यवस्था के क्रम में कइयों के घर व मकान का टूटना तय है. सड़क के किनारे अनधिकृत रूप से कब्जा जमाकर घर दीवार व दुकान बनाने वाले को अतिक्रमण हटाना होगा. एसडीओ ने कहा कि शहर को जब जलजमाव से मुक्त कराना है तो ऐसे लोगों को अवैध कब्जा खाली कर जिला प्रशासन को सहयोग करना होगा.
हालांकि जिला प्रशासन ने रविवार को ही कच्चा नाला निर्माण शुरू करने से पहले आदेश जारी कर दिया है कि नाला निर्माण में यदि कोई खलल डालने का प्रयास करता है या कोई समस्या उत्पन्न करता है तो उसके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो शहर में सड़क के दोनों ओर अवैध अतिक्रमणकारियों की वजह से नाला निर्माण के क्रम में प्रशासन का डंडा चलेगा. रविवार को पंचवटी से नाला खुदाई के दौरान कई जगह लोगों के घर व दुकान आ जाने की वजह से फिलहाल उस जगह के खुदाई के काम को रोकना पड़ गया. ऐसे लोगों को जिला प्रशासन तुरंत अपना घर दुकान समेटने की चेतावनी दी गयी.