तेजी से हो रहा नाला निर्माण

सहरसा : शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिये रविवार को शुरू हुआ कच्चा नाला निर्माण का काम सोमवार को भी जारी रहा. रविवार को पंचवटी से नाला खुदाई का कार्य प्रारंभ किया गया था. जिसे पहले दिन गंगजला चौक तक खुदाई का काम पूरा होने के बाद दूसरे दिन गंगजला चौक से आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 5:13 AM

सहरसा : शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिये रविवार को शुरू हुआ कच्चा नाला निर्माण का काम सोमवार को भी जारी रहा. रविवार को पंचवटी से नाला खुदाई का कार्य प्रारंभ किया गया था. जिसे पहले दिन गंगजला चौक तक खुदाई का काम पूरा होने के बाद दूसरे दिन गंगजला चौक से आगे गोकुल चौंक से आगे हुए काम में आंधप्रदेश की कार्य एजेंसी को लगाया गया है. मालूम हो कि सहरसा शहरी क्षेत्र में कई सालों से जल निकासी की विकराल होती जा रही समस्या से शहर के लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही थी.

पिछले साल भयावह जलजमाव की समस्या से जूझने के बाद नगर विकास विभाग से शहर से जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिये सरकार ने 56 करोड़ की लागत से स्थायी नाला निर्माण के लिये बुडको को जिम्मेदारी देने के बाद विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आंधप्रदेश की एक एजेंसी को शहर में नाला निर्माण को पूरा करने के लिये अधिकृत किया गया.

मानसून के समय को देखते हुए जिला प्रशासन ने एजेंसी को तत्काल रूप से विशेष जलजमाव वाले क्षेत्र में कच्चा नाला निर्माण का आदेश दिया है. ताकि इस बरसात में कम से कम जल निकासी की समस्या का समाधान निकल सके. मालूम हो कि बरसात के बाद उसी कच्चा नाला को पक्की नाला में तब्दील कर नाला निर्माण का काम शहर में शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version