सफलता. गुप्त सूचना पर की कार्रवाई, तीन कारोबारी लिये गये हिरासत में
पतरघट : ओपी क्षेत्र की गोलमा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत पिपरा बस्ती के वार्ड नंबर एक में मंगलवार को पतरघट पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब का लगभग 40 कार्टून बरामद किया. मौके से दो चारपहिया वाहन सहित तीन कारोबारी को हिरासत में लेते हुए बड़ी सफलता हासिल की.
ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार को मंगलवार की दोपहर पिपरा बस्ती में शराब की बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना मिली. मिली सूचना के आलोक में ओपी प्रभारी द्वारा अवर निरीक्षक कांती प्रसाद यादव, सहायक अवर निरीक्षक हरिशंकर चौधरी, बीएमपी हवलदार श्यामजी रविदास द्वारा पुलिस बल के साथ पिपरा बस्ती निवासी शशिनाथ यादव के घर पर छापेमारी की गयी. उन्होंने अपने वरीय उच्चाधिकारी को छापेमारी की सूचना दी. जहां एसपी के निर्देश पर कुछ ही देर बाद
ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार के सहयोग में सोनवर्षाराज थाना प्रभारी मो इजहार आलम, सौरबाजार थाना प्रभारी मनीष कुमार, बैजनाथपुर ओपी से अवर निरीक्षक संजय कुमार, सरयुग राम द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे. संयुक्त रूप से शशिनाथ यादव के घर पर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही चार पहिया वाहन लेकर शराब कारोबारी ने भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने चौतरफा घेराबंदी कर शराब कारोबारी को खदेड़ कर पकड़ लिया गया.