अवैध वेंडरों पर होगी कार्रवाई
कमांडेट ने किया आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण, कहा महिला, दिव्यांग बोगी में अवैध रूप से यात्रा करने पर होगा जुर्माना सहरसा : समस्तीपुर रेल मंडल के आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित ने आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सारे रिकार्ड की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कमांडेंट ने बैरक […]
कमांडेट ने किया आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण, कहा
महिला, दिव्यांग बोगी में अवैध रूप से यात्रा करने पर होगा जुर्माना
सहरसा : समस्तीपुर रेल मंडल के आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित ने आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सारे रिकार्ड की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कमांडेंट ने बैरक व मेस का निरीक्षण कर इंस्पेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने महिला, दिव्यांग बोगी में अवैध रूप से यात्रा करने वाले एवं अवैध वेंडर के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत लगातार अभियान चला कर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान महिला, वृद्ध, दिव्यांग को कहीं भी सहयोग की जरूरत हो तो अधिकारी व जवान बेहिचक मदद करें. ऐसी कोई हरकत नहीं करें,
जिससे बल की छवि धूमिल हो. उन्होंने जवानों व अधिकारियों की समस्या सुन निदान का आश्वासन दिया. उन्होंने कार्यालय में रिकार्ड को सुरक्षित रखने पर इंस्पेक्टर कार्यालय में कार्यरत आरक्षी संजय बोस व मुन्ना खाखा को कमांडेंट द्वारा एक-एक हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की. मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद यादव, पुअनि रमेश कुमार, सअनि श्रीनिवास कुमार, शैलेंद्र सिंह, देवी प्रसाद मंडल मौजूद थे.
आरक्षी संजय बोस व मुन्ना खान को पुरस्कृत करने की घोषणा की