विवाहिता को जला कर मार डाला, गायब किया शव

सोनवर्षाराज (सहरसा) : स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित सोहा पंचायत के मनौरी गांव में एक विवाहिता को जला कर मार देने तथा शव को गायब कर देने का एक मामला प्रकाश में आया है. मनौरी गांव निवासी कुंदन साह ने अपनी पत्नी नूतन देवी को केरोसिन डाल कर आग लगा दिया तथा खाना बनाने के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 5:24 AM

सोनवर्षाराज (सहरसा) : स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित सोहा पंचायत के मनौरी गांव में एक विवाहिता को जला कर मार देने तथा शव को गायब कर देने का एक मामला प्रकाश में आया है. मनौरी गांव निवासी कुंदन साह ने अपनी पत्नी नूतन देवी को केरोसिन डाल कर आग लगा दिया तथा खाना बनाने के दौरान आग लगने की बात कह गंभीर स्थिति में घायल नूतन देवी को इलाज के लिए पहले सहरसा तथा बाद में पटना ले गया. लेकिन रास्ते में ही नूतन देवी की मौत होने के बाद शव को ठिकाने लगा सपरिवार गांव से फरार हो गया. बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना स्थित

विवाहिता को जला…
गोविंदपुर गांव निवासी मृतका की माता रूक्मणिया देवी द्वारा स्थानीय थाने को दिये गये आवेदन में मृतका के पति कुंदन साह, ससुर लक्ष्मण साह सहित सात लोगों पर आग लगाकर मारने का आरोप लगाया है. स्थानीय थाना पुलिस ने उक्त मामले में मृतका के ससुर लक्ष्मण साह को गिरफ्तार कर लिया है.
दिये गये आवेदन के अनुसार कुंदन साह दहेज के लिए अपनी पत्नी नूतन देवी के साथ मारपीट किया करता था. कुंदन ने दूरभाष पर नूतन की माता को फोन कर बताया कि आपकी पुत्री खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में आग लगने की वजह से जल गयी है. नूतन के माता-पिता लुधियाना में अपना व्यवसाय करते हैं. इसलिए आने में विलंब हुआ. इसी बीच शव को ठिकाने लगा दिया गया. नूतन की शादी वर्ष 2012 में हुई थी. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.
सोनवर्षाराज के मनौरी गांव की घटना
शव को ठिकाने लगा सपरिवार गांव से फरार
मृतका के माता-पिता ने दर्ज कराया मामला, ससुर गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version