22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जदयू का स्टैंड साफ, महागठबंधन में नहीं कोई दरार : शरद यादव

सहरसा : राष्ट्रपति चुनाव में जदयू का स्टैंड साफ है. पूरी पार्टी रामनाथ कोविंद के साथ है. मैं भी पार्टी के साथ हूं. हालांकि महागठबंधन में कोई दरार नहीं रहेगा. सभी घटक दल मिशन 2019 के लिए एकजुट हैं. यह बातें गुरुवार को सहरसा परिसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

सहरसा : राष्ट्रपति चुनाव में जदयू का स्टैंड साफ है. पूरी पार्टी रामनाथ कोविंद के साथ है. मैं भी पार्टी के साथ हूं. हालांकि महागठबंधन में कोई दरार नहीं रहेगा. सभी घटक दल मिशन 2019 के लिए एकजुट हैं. यह बातें गुरुवार को सहरसा परिसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शरद यादव ने कहीं. जदयू नेता शरद यादव ने कहा कि राष्ट्रपति का चुनाव दलगत आधार पर नहीं होता है. पूर्व के चुनाव में जदयू ने एनडीए घटक दल में रहने के बावजूद प्रणव मुखर्जी का समर्थन किया था.

मोदी सरकार पर निशाना
शरद यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने चुनावी वादे से भटक गयी है. योग का सबसे बड़ा केंद्र बिहार के मुंगेर में विख्यात है. लोग योग को सदियों से अपनाते रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री व उनके मंत्री विकास कार्यों को करने के बजाय योग का तमाशा बनाये हुए हैं. सरकार ने चुनाव में प्रत्येक वर्ष 2 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. वर्तमान में महज एक लाख तीस हजार लोगों को ही रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. यह आंकड़ा सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा जारी किया गया है.

किसान आत्महत्या के लिए मजबूर
जदयू नेता ने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने के बजाय किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. अभी तक तीन लाख से अधिक किसानों ने कर्ज से दबकर जिंदगी समाप्त कर ली है. सबसे ज्यादा घटनाएं महाराष्ट्र में हो रही है. सरकार किसानों को लागत से डेढ़ गुणा ज्यादा कीमत देने की बात करती थी. लेकिन उन्हें फसल का लागत मूल्य भी नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में प्रत्येक वर्ष तीन लाख बेकार व बेरोजगारों की फौज जमा हो रही है. देश का जीडीपी बढ़ने के बजाय डेढ़ प्रतिशत नीचे गिर चुका है.

गाय और गंगा के नाम पर राजनीति
शरद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार मुद्दे से भटक गयी है और गायव गंगा के नाम पर राजनीति करने में लगी हुई है. देश में गाय व गंगा को आगे कर नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है. पशुधन पर हमला कर सरकार किसानों को ही अप्रत्यक्ष रुप से कमजोर करने में लगी हुई है. देश में दुग्ध का उत्पादन कम होने लगा है.

लालू परिवार के सदस्यों पर आयकर की कार्रवाईको लेकर बोले शरद…
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद व उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर आयकर छापेमारी की बाबत शरद ने कहा कि सरकार जांच करा कर स्थिति साफ कर ले. इसके अलावा स्थानीय मसले पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बंगाली बाजार में ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र शुरू होगा. इसके अलावा शहर को जलनिकासी से निजात दिलाने के लिए ड्रेनेज सिस्टम को मंजूरी दी गयी है. जिसके एवज में 80 करोड़ रुपये स्वीकृत होने के बाद प्रथम फेज में सहरसा को 54 करोड़ रुपये की राशि निर्गत की जा चुकी है. कंपनी द्वारा कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

इसके अलावा शहर में कहीं भी समस्या बची है तो नगर परिषद बोर्ड की बैठक में उन बिंदुओं को पारित करने पर सरकार अतिरिक्त राशि का प्रावधान करेगी. इस मौके पर विधायक दिनेश चंद्र यादव, विधान पार्षद विजय वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया, अक्षय झा, रत्नेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

ये भी पढ़ें… राष्ट्रपति चुनाव : लालू की अपील, अपने फैसले पर फिर से विचार करें नीतीश, ऐतिहासिक भूल से बचें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें