सात दिनों में हटायें कब्जा
सहरसा : जिला प्रशासन ने सुपर मार्केट में बने सरकारी दुकानों से अवैध कब्जा हटाने को लेकर नोटिस जारी किया है. मार्केट में अवैध 50 दुकानदारों को एक सप्ताह के अंदर दुकान खाली करने अथवा उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. गुरुवार को सदर एसडीओ सौरभ जोड़वार के निर्देश पर […]
सहरसा : जिला प्रशासन ने सुपर मार्केट में बने सरकारी दुकानों से अवैध कब्जा हटाने को लेकर नोटिस जारी किया है. मार्केट में अवैध 50 दुकानदारों को एक सप्ताह के अंदर दुकान खाली करने अथवा उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. गुरुवार को सदर एसडीओ सौरभ जोड़वार के निर्देश पर सुपर मार्केट में माइकिंग कराकर अवैध कब्जे को सात दिनों के अंदर हटा लेने का निर्देश दिया गया. जानकारी देते हुए सदर एसडीओ सौरभ जोड़वार ने बताया कि सात दिनों के अंदर सुपर मार्केट से हर हाल में अवैध कब्जा को हटा लिया जायेगा. सुपर मार्केट के आगे की खाली जगह में सब्जी मंडी बसायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि शंकर चौंक के पास लगने वाली सब्जी मंडी को सुपर मार्केट में शिफ्ट कर दिया जायेगा. जिससे शंकर चौंक पर लगने वाली जाम से भी राहत मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि एक जुलाई से सब्जी मंडी के नाला की सफाई व नये कच्चे नाला की खुदाई प्रारंभ कर दी जायेगी. जो सर्वा ढ़ाला तक किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर सब्जी मंडी को स्थानांतरित किया जा रहा है. जो अब सुपर मार्केट में ही लगाया जायेगा.