हथियार ले दुकान में घुसा की मारपीट, मामला दर्ज
सदर थाना क्षेत्र के शंकर चौक की घटना सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के शंकर चौक पर जमीन विवाद में जड़ी-बूटी की दुकान में घुस कर मारपीट, गाली गलौज व छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में राजन कुमार की पत्नी खुशबू देवी ने कहा कि वह वर्षों से […]
सदर थाना क्षेत्र के शंकर चौक की घटना
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के शंकर चौक पर जमीन विवाद में जड़ी-बूटी की दुकान में घुस कर मारपीट, गाली गलौज व छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में राजन कुमार की पत्नी खुशबू देवी ने कहा कि वह वर्षों से अपनी खरीदी जमीन पर दुकान बना कर चला रही है. बुधवार को अपने दुकान के पिछले हिस्से की मरम्मत व नवनिर्माण करवा रहे थे. इसी दौरान कहरा निवासी ललन यादव स्कॉर्पियो से हथियार के साथ अपने कुछ सहयोगियों के साथ आया और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट व छेड़खानी की और काम कर रहे मजदूर को भी पीट कर जख्मी कर दिया.
इसी दौरान तनुलता ने फरसा लेकर दुकान में घुस कर पति पर हमला कर दिया. ललन यादव ने रोकड़ बही फाड़ कर गल्ले से 18 हजार रुपये निकाल लिये. ललन यादव ने 50 हजार रंगदारी मांगते कहा कि जब तक रंगदारी नहीं देगा, कोई काम नहीं होगा. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने कहा कि वह अपने आप को भू माफिया कह रहा था. उन्होंने कहा कि घटना के बाद मजदूर काफी भयभीत हैं. उनलोगों ने दुकान के सहयोगी दिनेश चौधरी के साथ मारपीट कर जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली गलौज की.