एटीएम तोड़ने की कोशिश
सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक की घटना सेंट्रल बैंक के एटीएम में नहीं था कोई गार्ड थानाध्यक्ष को दी गयी जानकारी सहरसा : बैंको द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में एटीएम खोल देने के बाद देखरेख की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से घर के बाद चोरों की नजर एटीएम पर भी जा […]
सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक की घटना
सेंट्रल बैंक के एटीएम में नहीं था कोई गार्ड
थानाध्यक्ष को दी गयी जानकारी
सहरसा : बैंको द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में एटीएम खोल देने के बाद देखरेख की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से घर के बाद चोरों की नजर एटीएम पर भी जा टिकी है. अज्ञात चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक स्थित सेंट्रल बैंक की एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि चोर उसमें सफल नहीं रहे. चोरों ने मशीन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एफएसएस कंपनी के सुपरवाइजर सोनू कुमार सहरसा पहुंचे. मामले की जांच कर सदर थाना को सूचना दी. सुपरवाइजर ने बताया कि एटीएम में गार्ड है. प्रतिदिन दस बजे रात्रि में बंद कर देता था. बुधवार की रात ऐसी घटना हुई है.
उन्होंने बताया कि गुरुवार को ही सूचना मिली लेकिन शहर से बाहर बांका में रहने के कारण नहीं आ पाया. वहीं स्थानीय लोगो ने बताया कि यह एटीएम कभी कभार ही खुलता है. इस बाबत सुपरवाइजर ने बताया कि पैसे की कमी के कारण कुछ परेशानी है. मालूम हो कि पूर्व में भी एटीएम तोड़ने की घटना घट चुकी है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. घटना दो दिन पूर्व की है. गार्ड द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
तीन दिन बैंक बंद : शनिवार से लेकर के सोमवार तक बैंकों में ताला लटका रहेगा. सोमवार को ईद का त्योहार है. पूरे देश की सभी बैंकों में सोमवार 26 जून को छुट्टी रहेगी. वहीं शनिवार को बैंकों में चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी. हालांकि एटीएम खुले रहेंगे लेकिन इनमें कैश की किल्लत रह सकती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार पूरे देश में सभी प्रकार के बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान किसी भी बैंक में कोई वित्तीय लेनदेन नहीं होगा. वहीं तीन दिन बैंक बंद रहने से जिले में करोड़ों रुपये की क्लियरिंग प्रभावित होने की आशंका है. बैंक अपनी तरफ से तो एटीएम को पूरी तरह से लोडेड रखेंगे. लेकिन कैश कम पड़ सकता है.