जमीन गरम होने से अफरा-तफरी
सदर अस्पताल. शुक्रवार की देर रात गायनिक वार्ड में हुई घटना सदर अस्पताल के गायनिक वार्ड की जमीन गरम होने के बाद शुक्रवार देर रात वार्ड को खाली कराया गया. जमीन गरम होने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. सहरसा : कोसी का प्रमंडलीय अस्पताल कहे जाने वाले सदर अस्पताल में शुक्रवार की देर […]
सदर अस्पताल. शुक्रवार की देर रात गायनिक वार्ड में हुई घटना
सदर अस्पताल के गायनिक वार्ड की जमीन गरम होने के बाद शुक्रवार देर रात वार्ड को खाली कराया गया. जमीन गरम होने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
सहरसा : कोसी का प्रमंडलीय अस्पताल कहे जाने वाले सदर अस्पताल में शुक्रवार की देर रात अचानक गायनिक वार्ड की जमीन गरम हो गयी. इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. मरीज के परिजन अपने-अपने मरीज को वार्ड से बाहर निकालने लगे. अस्पताल प्रशासन को सूचना मिलने के बाद धीरे-धीरे सभी मरीजों को प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के कहरा निवासी करपुरा देवी की छोटी बहू को प्रसव हुआ था. उसे देखने उसकी ननद बोकारो से आयी थी.
सभी ने वार्ड के बाहर एक साथ खाना खाया. खाना खाने के बाद करपुरा देवी पानी से हाथ साफ करने गयी तो उसे जमीन गरम होने का अहसास हुआ. उन्होंने मामले की जानकारी मौजूद नर्स को दी. नर्स ने भी आकर देखा तो उसे भी गरम होने का अहसास हुआ. लेकिन पहले उनलोगों ने सोचा कि शायद किसी ने खाना बनाया होगा, इसी कारण जमीन गरम है. कुछ देर बाद धीरे-धीरे वार्ड के अंदर की भी जमीन गरम होने लगी. इसके बाद अफरातफरी मच गयी. शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी.
छाया ने दिखाया साहस: डयूटी पर तैनात नर्स छाया सरकार व एक अन्य सहयोगी नर्स ने साहस का परिचय देते मरीज व उसके परिजन को पहले शांत कराया और फिर आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर नंद कुमार सदा को मामले की जानकारी दी. उसके बाद कर्मियों व मरीज के परिजनों के सहयोग से भरती सभी मरीज को स्ट्रेचर से प्रसव वार्ड में भरती किया गया. मरीज व उनके परिजनों ने छाया सरकार के साहस की खूब प्रशंसा करते कहा कि रात में वरीय अधिकारियों को कई बार फोन किया गया, लेकिन किसी ने फ़ोन तक रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा.
कोई ज्वालामुखी तो कोई बता रहा करंट
घटना के बाद कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी. कोई इस जगह पर ज्वालामुखी होने तो कोई करंट होने की बात कह रहे थे. हालांकि यह तो जांच का विषय है. लेकिन घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद कोई भी वरीय अधिकारी अस्पताल नहीं पहुंचे थे. घटना के बाद मरीज, उसके परिजन व कर्मियों के बीच भय व्याप्त है. शनिवार को सूचना मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष भाई भरत, अग्निशामक पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, विद्युत विभाग के अधिकारी ने अस्पताल पहुंच मामले की तहकीकात कर विद्युत विच्छेदन कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
सीएस के नेतृत्व में मामले की तहकीकात की जा रही है.
सौरभ जोड़वार, सदर एसडीओ
बिजली विभाग के अभियंता कई घंटे से यहां हैं. बिजली आपूर्ति काट दी गयी है. बावजूद वार्ड से कुछ दूर की जमीन ठंडी नहीं हो रही है. फिलहाल कारणों के विषय में बताना संभव नहीं है.
डॉ अशोक कुमार सिंह, सिविल सर्जन