देश में अमन-चैन व भाईचारे की मांगी दुआ

रविवार रात चांद दिखने के बाद सोमवार को ईद का त्योहार जिले भर में उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान लोगों ने ईद की नमाज अदा कर देश भर में अमन-चैन व शांति की दुआ मांगी. सहरसा : रमजान के बाद सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया. ईदगाह में ईद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 10:38 AM
रविवार रात चांद दिखने के बाद सोमवार को ईद का त्योहार जिले भर में उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान लोगों ने ईद की नमाज अदा कर देश भर में अमन-चैन व शांति की दुआ मांगी.
सहरसा : रमजान के बाद सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया. ईदगाह में ईद की नमाज अदा कर अपने मुल्क के अमन चैन व भाईचारे की सलामती के लिए अल्लाह से दुआ मांगी. ईद की खुशियां मनाने के लिए रविवार की सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई थी.
मुसलिम संप्रदाय के बच्चे से लेकर बूढ़े बुजुर्ग नये वस्त्र धारण कर ईद की नमाज अदा करने ईदगाह की ओर जाते दिखे. गंगजला दारूल उलूम रहमानी मदरसा स्थित ईदगाह में बड़ी संख्या में लोग ईद की नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे. आठ बजकर पंद्रह मिनट पर ईमाम मुफ्ती नदीम द्वारा ईद का नमाज अदा करायी गई. ईद की नमाज में अल्लाह से अपने परिवार व कौम की तरक्की के साथ उन्हें हर मुश्किल से दूर रखने की सलामती मांगी. करबला मस्जिद के इमाम मुफ्ती मंजूर आलम ने कहा कि सच्चे मन से अल्लाह की इबादत में तीसों दिन का रोजा खत्म होने के बाद हम अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं. इसके बदले अल्लाह भी अपने बंदों पर ईद की नमाज में खुशियों की नूर बरसाते हैं.
एक दूसरे के गले मिल दी ईद की बधाई: ईद की नमाज के बाद लोगों ने खुशी से एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद व बधाई दी. दारूल उलूम रहमानी ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ने के बाद पूर्व एमएलसी मो इसराइल राईन, जाप नेता मो कलीम, राजद नेता मीर हाशिम, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मो मोहीउद्दीन ने एक दूसरे से गले मिल सभी को ईद की बधाई दी. ईदगाह पर विभिन्न राजनैतिक पार्टी के नेताओं के साथ हिंदू समाज के लोगों ने भी मुसलिम भाइयों से गले मिल कर बधाई दी.
ईदगाह पर मेले-सा नजारा: पूरे एक महीने के रमजान के बाद रविवार को चांद देखे जाने के एलान पर रविवार को मुसलिम समुदाय के लोगों ने ईद की जम कर खुशी मनायी. रविवार की सुबह से ही सभी ईदगाह के आसपास मेले का दृश्य बना रहा. खाने पीने से लेकर खिलौना के विभिन्न स्टॉल पर बच्चों व बड़े-बुजुर्गों की भी भीड़ रही. शहर के सबसे बड़े ईदगाह सहरसा बस्ती, मीर टोला, गंगजला स्थित ईदगाह में खुशी का माहौल देखा गया. चाट-पकौड़े, गोलगप्पा, चाउमीन की दुकान पर खूब भीड़ बनी रही.

Next Article

Exit mobile version