हथियार दिखाकर छीना मोबाइल
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ निवासी टीपू सिंह ने बटराहा निवासी साकेत यादव व बंका यादव पर मारपीट कर मोबाइल फोन, कान की बाली व दो हजार रुपये नगदी छीन लेने का मामला सदर थाना में आवेदन देकर दर्ज कराया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये गये आवेदन में उसने बताया कि वह […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ निवासी टीपू सिंह ने बटराहा निवासी साकेत यादव व बंका यादव पर मारपीट कर मोबाइल फोन, कान की बाली व दो हजार रुपये नगदी छीन लेने का मामला सदर थाना में आवेदन देकर दर्ज कराया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये गये आवेदन में उसने बताया कि वह गुरुवार की संध्या अपने दोस्त विष्णु के पास मसोमात पोखर के समीप एक दोस्त से मिलने गया था. उसी दौरान हथियार दिखाकर उसके साथ यह घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने आवेदन देकर कारवाई करने की मांग की है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.