विकास यादव सहित तीन अपराधी गिरफ्तार

कारबाइन, पिस्टल सहित कई हथियार, गोली, मोबाइल व लूटी गयी बाइक बरामद सहरसा सहित मधेपुरा जिले के एक दर्जन से ज्यादा मामलों में था वांछित सिमरी (सहरसा) : सोनवर्षा में शनिवार को हुए लूटकांड सहित जिले में बीते कई दिनों से हो रही मोटरसाइकिल चोरी मामले में सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी अजय नारायण यादव के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 4:38 AM

कारबाइन, पिस्टल सहित कई हथियार, गोली, मोबाइल व लूटी गयी बाइक बरामद

सहरसा सहित मधेपुरा जिले के एक दर्जन से ज्यादा मामलों में था वांछित
सिमरी (सहरसा) : सोनवर्षा में शनिवार को हुए लूटकांड सहित जिले में बीते कई दिनों से हो रही मोटरसाइकिल चोरी मामले में सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी अजय नारायण यादव के नेतृत्व में टीम गठित गयी. टीम ने शनिवार रात जिले के कई इलाके में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी को सोनवर्षा थाना क्षेत्र के दुअनियां बहियार में कई लूट कांड का वांछित अपराधियों के छुपे रहने की गुप्त सूचना मिली.
इसके बाद टीम में शामिल सौरबाजार थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, सोनवर्षा थाना अध्यक्ष इजहार आलम, बसनही थाना अध्यक्ष पवन पासवान के साथ डीएसपी ने अपने दल-बल के साथ दुअनियां बहियार पहुंच कर छापेमारी की और चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं गिरफ्तार अपराधी के पास से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किया गया. इसमें दो रायफल, एक कारबाइन, कारबाइन के दो मैगजीन, एक पिस्टल व एक मैगजीन, दो कट्टा, थ्री फिफ्टीन बोर के पांच, नाइन एमएम के 17, सेवन एमएम का एक जिंदा कारतूस, लूटी हुई 14 मोबाइल के साथ नकद 12 हजार रुपये व लूट की दो मोटरसाइकिल शामिल है. वहीं गिरफ्तार अपराधी में विकास यादव, सौरबजार
विकास यादव सहित…
निवासी राजू यादव, सोनवर्षा निवासी मृत्युंजय कुमार, मुरलीगंज निवासी शक्ति यादव है. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधियों पर सहरसा व मधेपुरा जिला के विभिन्न थाने में एक दर्जन से अधिक हत्या एवं लूट कांड के मामले दर्ज हैं. दर्ज मामलों में सहरसा व मधेपुरा पुलिस को पिछले कई माह से इन अपराधियों की तलाश थी.

Next Article

Exit mobile version