जलस्तर बढ़ा, तो धंस सकता है ट्रैक

सिमरी (सहरसा) : नेपाल के तराई इलाके में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कोसी नदी के जल-स्तर में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है. रविवार को कोसी का डिस्चार्ज एक लाख 92 हजार क्यूसेक रहा. इससे अगले एक-दो दिनों में कोसी के जलस्तर में और बढ़ोतरी होगी. इस वजह से फनगो हॉल्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 4:39 AM

सिमरी (सहरसा) : नेपाल के तराई इलाके में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कोसी नदी के जल-स्तर में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है. रविवार को कोसी का डिस्चार्ज एक लाख 92 हजार क्यूसेक रहा. इससे अगले एक-दो दिनों में कोसी के जलस्तर में और बढ़ोतरी होगी. इस वजह से फनगो हॉल्ट के समीप ट्रैक धंसने का डर आसपास के ग्रामीणों को सता रहा है.

बीते पांच दिनों से कोसी बराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी का प्रकोप फनगो हॉल्ट के निकट स्थित कटाव स्थल पर दिखना शुरू हो गया है. फनगो हॉल्ट के निकट स्पर संख्या छह और सात के बीच हुए जबरदस्त कटाव के बाद रेलवे की ओर से लगाये गये बोल्डर पर पानी फैलने लगा है. वहीं जलस्तर यूं ही बढ़ता रहा तो उम्मीद लगायी जा रही है कि अगले एक सप्ताह में ट्रैक और पानी की दूरी ना के बराबर रह जायेगी.

जलस्तर बढ़ा, तो…
इसके साथ ही स्पर संख्या पांच पर कोसी का कटाव कहर बरपाने लगा है. इस वजह से स्पर की मिट्टी पानी में विलीन हो रही है. ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक के नीचे की मिट्टी पानी से गीली हो रही है, जिस कारण कभी भी ट्रैक धंस सकता है. वहीं सहरसा-मानसी रेलखंड अंतर्गत फनगो हॉल्ट के निकट स्थित रेल पुल संख्या 47 पर बीते एक सप्ताह मे जलस्तर में वृद्धि हुई है.

Next Article

Exit mobile version