कार्रवाई से व्यापारियों में निराशा का भाव
सहरसा : सोमवार को स्थानीय बंगाली बाजार से सब्जी मंडी को खाली कराने के बाद मेहनत मजदूरी कर खाने वाले हर लोगों के मन में कहीं न कहीं निराशा का भाव उनके चेहरे पर दिख रहा था. बंगाली बाजार से सब्जी मंडी को उजाड़ने के बाद हर व्यवसायी के जेहन में सिर्फ एक ही सवाल […]
सहरसा : सोमवार को स्थानीय बंगाली बाजार से सब्जी मंडी को खाली कराने के बाद मेहनत मजदूरी कर खाने वाले हर लोगों के मन में कहीं न कहीं निराशा का भाव उनके चेहरे पर दिख रहा था. बंगाली बाजार से सब्जी मंडी को उजाड़ने के बाद हर व्यवसायी के जेहन में सिर्फ एक ही सवाल था कि क्या यहां से उजड़ने के बाद सुपर बाजार की नयी जगह पर उनका व्यवसाय चलेगा. कुछ के मन में यह भी सवाल था कि पहले जैसा होता रहा है उसी तरह कुछ छोटी कार्रवाई के बाद सब्जी मंडी का बाजार उसी जगह संचालित होता रहेगा,
लेकिन इस बार जिला प्रशासन के इरादे कुछ और ही बता रहे हैं. प्रशासन ने व्यपारियों को भरोसा दिलाया है कि सभी सब्जी विक्रेता और अन्य व्यापार से जुड़े लोगों को बसाने में जिला प्रशासन पूरा सहयोग देगा. इसी भरोसे के साथ सब्जी मंडी से उजड़ चुके लोग सोमवार को ही सुपर बाजार में जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित खाली जगह पर अपना एक बार फिर नये सिरे से अपना व्यवसाय को खरा करने की दिशा में लग चुके हैं. अब एक दो दिनों के बाद ही पता चल जायेगा कि सुपर बाजार का यह भविष्य क्या सही में बदलने वाला है.